- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- कटनी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत, शव 50 मीटर दूर गिरे
कटनी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत, शव 50 मीटर दूर गिरे
Katni, MP

कटनी जिले के पीरबाबा क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 5 बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही एक्टिवा को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए और युवकों के शव करीब 50 मीटर दूर जा गिरे।
मौके पर ही मौत, पहचान हुई
मृतकों की पहचान विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के उबरा गांव निवासी आदित्य चतुर्वेदी और शुभांग मिश्रा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में दूर जाकर गिरे, जिससे मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।
तेज रफ्तार बना मौत का कारण
पुलिस के मुताबिक दोनों युवक एक्टिवा से पीरबाबा की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल ट्रक और उसके चालक की तलाश जारी है।
परिजनों में कोहराम
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में मातम छा गया। गांव में शोक की लहर है और दोनों युवकों की असमय मौत ने पूरे इलाके को दुखी कर दिया है।