- Hindi News
- धर्म
- गुरुवार को करें ये आसान उपाय, मिलेगा बृहस्पति देव का आशीर्वाद और सुधरेगा भाग्य
गुरुवार को करें ये आसान उपाय, मिलेगा बृहस्पति देव का आशीर्वाद और सुधरेगा भाग्य
DHARAM DESK

हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना गया है। बृहस्पति देव ज्ञान, धन, वैवाहिक सुख और संतान के कारक माने जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि यदि गुरुवार के दिन विशेष उपाय किए जाएं तो न सिर्फ कुंडली के बृहस्पति दोष शांत होते हैं, बल्कि जीवन में भाग्य का द्वार भी खुलता है।
🔶 1. पीले वस्त्र और पीला भोजन
गुरुवार को पीले रंग को विशेष रूप से शुभ माना गया है। इस दिन पीले वस्त्र पहनें और भोजन में चने की दाल, बेसन, हल्दी वाले पदार्थों को शामिल करें। इससे बृहस्पति प्रसन्न होते हैं।
🔶 2. ब्रह्मस्पति मंत्र का जाप
इस दिन “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे ज्ञान, करियर और विवाह संबंधी रुकावटें दूर होती हैं।
🔶 3. गुरु की सेवा या दान
अगर संभव हो तो अपने शिक्षक, पंडित या किसी विद्वान ब्राह्मण को पीले वस्त्र, चने की दाल, केले, हल्दी, या पीतांबर वस्त्र दान करें। इससे गुरु ग्रह मजबूत होता है।
🔶 4. बनाना पेड़ की पूजा
गुरुवार को केले के वृक्ष की पूजा करें और जल अर्पण करें। साथ ही पीले फूल और चने की दाल अर्पित करें। इससे बृहस्पति दोष शांत होता है।
🔶 5. कन्याओं को भोजन कराएं
इस दिन कम से कम 3 कन्याओं को पीले भोजन (खीर-पूड़ी, हल्दीयुक्त दाल-चावल आदि) से तृप्त करें और आशीर्वाद लें। यह उपाय विशेष रूप से विवाह संबंधी बाधाओं में कारगर माना गया है।
🔶 6. गुरुवार का व्रत
यदि आपकी कुंडली में गुरु नीच का हो या कमजोर स्थिति में हो, तो 11, 21 या 27 गुरुवार तक व्रत रखें। इस दिन व्रती केवल एक समय भोजन करता है और नमक से परहेज करता है।
विशेष संकेत:
अगर जीवन में बार-बार असफलता, वैवाहिक देरी, नौकरी में रुकावट या संतान प्राप्ति की बाधा आ रही हो, तो गुरुवार के इन उपायों को श्रद्धा और नियम से अपनाएं। निश्चित ही बृहस्पति देव कृपा बरसाएंगे।