- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- नाम नहीं, प्रदर्शन जीता: ईशान किशन को मिला टीम इंडिया का बुलावा
नाम नहीं, प्रदर्शन जीता: ईशान किशन को मिला टीम इंडिया का बुलावा
स्पोर्ट्स
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चयन
टी20 वर्ल्ड कप 2026 और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। 20 दिसंबर को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। इस चयन में सबसे चौंकाने और चर्चा में रहने वाला फैसला ईशान किशन की वापसी रहा, जो लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे। घरेलू क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने चयनकर्ताओं को दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया।
इस सवाल का जवाब ईशान किशन के हालिया प्रदर्शन में छिपा है। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2025 में उन्होंने न सिर्फ झारखंड की कप्तानी की, बल्कि बल्ले से भी टूर्नामेंट पर पूरी तरह कब्जा जमाया। पूरे सीजन में उन्होंने 33 छक्के और 51 चौके लगाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मैच जिताऊ पारियों ने चयनकर्ताओं को साफ संदेश दे दिया कि वे बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
तो ईशान किशन ने केवल रन ही नहीं बनाए, बल्कि अपनी कप्तानी में झारखंड को पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का चैंपियन भी बनाया। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन स्थिर और प्रभावशाली रहा था। चयन समिति पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि टीम इंडिया में वापसी का रास्ता घरेलू क्रिकेट से होकर जाता है। ईशान ने उसी नीति को जमीन पर उतारते हुए खुद को साबित किया।
इस पर अजीत अगरकर ने संकेत दिया कि चयन में किसी नाम या पुराने रिकॉर्ड से ज्यादा तवज्जो मौजूदा फॉर्म और निरंतरता को दी गई है। इसी कड़ी में शुभमन गिल को टीम से बाहर रखा गया, जिनका हालिया टी20 प्रदर्शन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका। यह फैसला चयन नीति में सख्ती और स्पष्टता दोनों को दर्शाता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज को टीम संयोजन और खिलाड़ियों की भूमिका तय करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। ऐसे में ईशान किशन की वापसी टीम को एक अतिरिक्त आक्रामक विकल्प देती है।
इसका कारण यह है कि टीम इंडिया अब स्पष्ट रूप से प्रदर्शन आधारित चयन की दिशा में आगे बढ़ती दिख रही है। चयनकर्ताओं का यह रुख युवा और घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक संकेत है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ईशान किशन को मिला यह मौका मैदान पर किस रूप में नजर आता है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
