- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- ‘गायब नहीं हुआ, सही समय पर बोलेगा बल्ला’, शांत बैट पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
‘गायब नहीं हुआ, सही समय पर बोलेगा बल्ला’, शांत बैट पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
स्पोर्ट्स
साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच सूर्या ने साथी खिलाड़ी का किया बचाव, बोले– फॉर्म अस्थायी होता है, वापसी दमदार होगी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज के दौरान भारतीय टीम के एक प्रमुख बल्लेबाज का बल्ला भले ही खामोश रहा हो, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उसके समर्थन में खुलकर बयान दिया है। हालिया मैच के बाद सूर्या ने साफ कहा कि खिलाड़ी “गायब नहीं हुआ है” और सही मौके पर मजबूती के साथ वापसी करेगा। कप्तान का यह बयान ऐसे समय आया है, जब सोशल मीडिया और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच खिलाड़ी की फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि क्रिकेट में फॉर्म का उतार-चढ़ाव स्वाभाविक है। हर खिलाड़ी के करियर में ऐसे दौर आते हैं, जब रन नहीं निकलते, लेकिन इससे उसकी काबिलियत पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में माहौल सकारात्मक है और टीम प्रबंधन खिलाड़ी पर पूरा भरोसा रखता है।
इस पर कप्तान ने नाम लिए बिना संकेत दिया कि संबंधित खिलाड़ी टीम की योजनाओं का अहम हिस्सा है। सूर्या ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी कुछ मैचों में रन नहीं बना पा रहा, तो इसका मतलब यह नहीं कि वह टीम के लिए उपयोगी नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बड़े खिलाड़ी अक्सर दबाव में ही बड़ी पारियां खेलकर वापसी करते हैं।
इसका कारण यह है कि भारतीय टीम अगले बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के दौर से गुजर रही है। ऐसे में खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बनाए रखना कप्तान की जिम्मेदारी होती है। सूर्यकुमार यादव का यह रुख साफ तौर पर यह दिखाता है कि टीम इंडिया फिलहाल आलोचना से ज्यादा भरोसे और निरंतरता पर जोर दे रही है।
इस पर कप्तान ने कहा कि टीम प्रदर्शन को आंकड़ों से ज्यादा भूमिका और प्रभाव के आधार पर देखती है। उन्होंने संकेत दिए कि खिलाड़ी को अपनी नैचुरल गेम खेलने की पूरी छूट दी गई है और उस पर किसी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं डाला जा रहा।
मैच के नतीजे से अलग, यह बयान आया साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां कप्तान से खिलाड़ी की फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया था। सूर्या के जवाब ने यह साफ कर दिया कि टीम के भीतर किसी तरह की बेचैनी नहीं है।
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि कप्तान का इस तरह सार्वजनिक रूप से समर्थन करना खिलाड़ी के आत्मविश्वास के लिए अहम साबित हो सकता है। आने वाले मुकाबलों में अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि कप्तान के भरोसे का जवाब मैदान पर किस तरह दिया जाता है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
