- Hindi News
- देश विदेश
- आईआईटी रोपड़ ने निखिल स्वामी को नया जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया
आईआईटी रोपड़ ने निखिल स्वामी को नया जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया
Digital Desk
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ ने अनुभवी संचार विशेषज्ञ और पुरस्कार विजेता पीआर प्रोफेशनल निखिल स्वामी को अपना नया जनसंपर्क अधिकारी (PRO) नियुक्त किया है। इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्थान की मीडिया उपस्थिति व ब्रांड विजिबिलिटी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
स्वामी ने अक्टूबर 2025 में अपना कार्यभार संभाला। वे छह वर्षों से अधिक समय से सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं के लिए एकीकृत संचार रणनीतियां तैयार करने और लागू करने का अनुभव रखते हैं। आईआईटी रोपड़ में वे संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए रणनीतिक संचार एवं पीआर गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे।
आईआईटी रोपड़ से जुड़ने से पहले, निखिल स्वामी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड में सहायक प्रबंधक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) के पद पर कार्यरत थे। वहां उन्होंने प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से 360-डिग्री कम्युनिकेशन कैम्पेन का नेतृत्व किया। उससे पूर्व वे एनटीपीसी लिमिटेड में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन कार्यकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं, जहां उन्होंने सक्रिय मीडिया संबंधों, संकट संचार और प्रतिष्ठा प्रबंधन पर काम किया।
उनके नाम कई प्रतिष्ठित पुरस्कार दर्ज हैं, जिनमें IIMCAA PR Person (जूरी स्पेशल मेंशन 2024), बेस्ट राइजिंग कम्युनिकेटर (मार्च 2023) और इंटीग्रेटेड ब्रांड कम्युनिकेशन के लिए PRCI चाणक्य अवार्ड 2024 शामिल हैं।
स्वामी भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) दिल्ली से पत्रकारितामें पीजी डिप्लोमा और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से जनसंचार में स्नातकोत्तर डिग्री रखते हैं।
2008 में स्थापित आईआईटी रोपड़, भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों में से एक है और शिक्षा, अनुसंधान व नवाचार में उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है।
