- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सिंधी समाज का 39वां मुफ्त नेत्र शिविर 9 दिसंबर को: अब तक 12 हजार ओपीडी और 7 हजार सफल ऑपरेशन
सिंधी समाज का 39वां मुफ्त नेत्र शिविर 9 दिसंबर को: अब तक 12 हजार ओपीडी और 7 हजार सफल ऑपरेशन
Digital Desk
रायसेन में सिंधी समाज विकास परिषद 9 दिसंबर को वार्षिक निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित करने जा रही है। यह शिविर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से मुखर्जी नगर स्थित संत हृदय राम सिंधी धर्मशाला में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।
समाज के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने बताया कि पिछले 38 वर्षों से लगातार यह सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। परमहंस संत हृदय राम साहब जी के आशीर्वाद और परम सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन से अब तक 12,000 से अधिक ओपीडी जांच और 7,000 से ज्यादा सफल नेत्र ऑपरेशन किए गए हैं। समाज का दावा है कि अभी तक किसी भी ऑपरेशन में असफलता नहीं हुई है।
300 से ज्यादा मरीज होते हैं पंजीकृत
हर वर्ष 300 से अधिक नेत्र रोगी शिविर में आते हैं। पंजीकरण के बाद भोपाल-बैरागढ़ से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी आंखों की जांच करती है। इनमें से लगभग 150 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना जाता है।
निशुल्क उपचार और सुविधाएं
शिविर में समाज के सदस्य बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों सभी की सेवा में लगे रहते हैं। मरीजों को चाय-नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जाता है। चयनित मरीजों को बस द्वारा भोपाल के सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ले जाया जाता है, जहां उनकी जांच, ऑपरेशन, लेंस प्रत्यारोपण, काला चश्मा, दवाइयां, रहने और भोजन की सभी सुविधाएं मुफ्त दी जाती हैं।
ऑपरेशन के बाद भी मरीजों को आवश्यक दवाइयों और सामान के साथ सम्मानपूर्वक घर भेजा जाता है।
