- Hindi News
- धर्म
- चैत्र नवरात्रि पर बन रहे हैं कई दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों के खुलेंगे किस्मत के ताले!
चैत्र नवरात्रि पर बन रहे हैं कई दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों के खुलेंगे किस्मत के ताले!
Dharm Desk

चैत्र नवरात्रि की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. इस दौरान भक्त मां भगवती से सुख-समृद्धि के लिए प्राथना करते हैं. इस बार नवरात्रि के शुभ अवसर पर कई दुर्लभ संयोग के बन रहें हैं. जोकि कुछ राशि वालों के शुभ फलदायी साबित हो सकते हैं.
हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दौरान सभी मां भगवती के नौ रूपों की आराधना में लीन रहते हैं. इसके साथ ही नवरात्रि में नौ दिन व्रत भी रखा जाता है. इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होगी. इसी दिन हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होने वाले है. वहीं इस दौरान सर्वार्थ सिद्ध और रवि-पुष्य समेत कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. ऐसे में कुछ राशि के जातको को इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं किन राशि वालों की किस्मत खुलने वाली है.
बन रहें हैं ये शुभ संयोग
इस साल चैत्र नवरात्रि के शुरुआत का दिन रविवार होगा. यानी की इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर धरती आएंगी धार्मिक मान्यता के अनुसार, माता रानी का हाथी पर सवार होकर आना बहुत ही शुभ होता है. कहते हैं कि ऐसा होने से धन लाभ होते हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि में अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है. पहले दिन इंद्र योग और रेवती नक्षत्र का संयोग भी रहेगा. ऐसे में इस विशेष संयोग का शुभ असर इन राशियों पर देखने को मिलेगा.
इन राशि वालों की बदलेगी किस्मत
इस बार चैत्र नवरात्रि में बन रहे दुर्लभ संयोग कर्क राशि वालों के लिए बेहद शुभ होने वाले हैं. इस दौरान कर्क राशि वाले नई संपत्ति तथा वाहन खरीद सकते हैं. करियर-कारोबार में तरक्की और धन लाभ के योग बनेंगे . परिवार में चल रहा मतभेद दूर होगा. सुख-शांति के बनी रहेगी, जिससे मानसिक तनाव दूर होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालो के लिए चैत्र नवरात्रि खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. इस दैरान बड़ी धन राशि हासिल हो सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं पर धन खर्च करेंगे. इसके अलावा परिवार में कोई मंगल कार्य हो सकता है.
तुला राशि
चैत्र नवरात्रि में शुभ संयोग बनने से तुला राशि वालों के जमकर लाभ होने वाला है. इस दौरान तुला राशि वालों के लिए धन लाभ और आय के नए मार्ग खुलेंगे. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन तथा सैलरी बढ़ने के योग है. घर में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है, जिससे परिवार में खुशियां का माहोल रहेगा. पहले से चल रही परेशानियां दूर होगी, जिससे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. आत्मविश्वास बढ़ने से खुश और उत्साहित महसूस करेंगे.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए चैत्र नवरात्रि के दौरान भाग्य का जमकर साथ मिलने वाला है. नौकरी और व्यापार में चल रही परेशानियां दूर होगी. मनचाही नौकरी की तलाश पूरी होगी. वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. इसके आलवा पूजा-पाठ तथा धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.