- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म: सुमैया खान बनीं पाखी, हिंदू युवक से की विवाह
मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म: सुमैया खान बनीं पाखी, हिंदू युवक से की विवाह
Khandwa

महाराष्ट्र के मलकापुर निवासी सुमैया खान ने सनातन धर्म अपनाकर हिंदू युवक विकास के साथ वैदिक रीति-रिवाज से विवाह कर लिया है। खंडवा जिले के प्रसिद्ध महादेवगढ़ मंदिर में उन्होंने प्रायश्चित हवन कर हिंदू धर्म में विधिवत ‘घर वापसी’ की और अब नया नाम पाखी विकास रखा है।
क्यों अपनाया सनातन धर्म?
सुमैया खान, जो अब पाखी बन चुकी हैं, ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से विकास के संपर्क में थीं और सनातन संस्कृति से गहराई से प्रभावित थीं। उनका कहना है कि “हिंदू धर्म में महिलाओं को विशेष सम्मान दिया जाता है और उन्हें पुरुषों के समान अधिकार मिलते हैं। मैंने यह धर्म अपनी इच्छा से अपनाया है और मेरा यह फैसला आत्मिक संतुष्टि से जुड़ा है।”
मंदिर समिति ने दी जानकारी
महादेवगढ़ मंदिर समिति की प्रतिनिधि सृष्टि लोकेश दुबे ने बताया कि युवती पूरी तरह से स्वेच्छा से मंदिर पहुंची थी और अपनी इच्छा से ही धर्म परिवर्तन कर विवाह किया। समिति के अनुसार, वैशाख माह में यह तीसरा विवाह अनुष्ठान है जो विधिवत रीति से संपन्न हुआ।
वैदिक परंपराओं के अनुसार हुआ विवाह
सुमैया उर्फ पाखी और विकास का विवाह हिंदू धर्म की वैदिक विधियों के अनुसार मंत्रोच्चार और अग्नि के समक्ष संपन्न हुआ। विवाह के बाद उन्होंने सभी धार्मिक रीतियों का पालन किया और विवाह प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया।