- Hindi News
- धर्म
- बुधवार के अचूक उपाय: इस दिन करें ये 7 काम, खुलेंगे सौभाग्य के द्वार, दूर होंगी बाधाएं
बुधवार के अचूक उपाय: इस दिन करें ये 7 काम, खुलेंगे सौभाग्य के द्वार, दूर होंगी बाधाएं
Dharm Desk

बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित माना जाता है। इस दिन का संबंध बुद्धि, वाणी, व्यापार और निर्णय क्षमता से होता है।
यदि आपकी जिंदगी में बार-बार रुकावटें आ रही हैं या आर्थिक परेशानियों ने घेरा है, तो बुधवार के कुछ सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय आपके जीवन की दिशा बदल सकते हैं।
आइए जानते हैं ऐसे 7 अचूक बुधवार के उपाय जो आपके सौभाग्य को जाग्रत कर सकते हैं:
बुधवार के 7 अचूक उपाय:
-
✅ दूर्वा अर्पण करें गणेशजी को:
बुधवार को प्रातः स्नान के बाद भगवान गणेश को 21 दूर्वा की गांठ चढ़ाएं। इससे बुद्धि तेज होती है और विघ्न दूर होते हैं। -
🟩 हरे कपड़े पहनें:
इस दिन हरे रंग का कपड़ा पहनना शुभ माना जाता है। यह बुध ग्रह को प्रसन्न करता है और व्यापार में सफलता दिलाता है। -
📚 बुद्ध ग्रह के लिए मंत्र जाप करें:
"ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे वाणी दोष, नौकरी और शिक्षा संबंधी रुकावटें दूर होती हैं। -
🙏 छोटे बच्चों को मिठाई बांटें:
बुधवार को बच्चों को हरी मिठाई जैसे पिस्ता बर्फी या पान के स्वाद वाली टॉफी बांटना शुभ फलदायक होता है। -
💸 गाय को हरा चारा खिलाएं:
आर्थिक उन्नति के लिए बुधवार को गाय को हरा चारा या पालक खिलाएं। इससे घर में समृद्धि आती है। -
🪔 गणेशजी के समक्ष घी का दीपक जलाएं:
संध्या समय भगवान गणेश के सामने दीपक जलाकर उनकी आरती करें। इससे मानसिक शांति और आत्मबल में वृद्धि होती है। -
📗 बुधवार व्रत रखें या कथा पढ़ें:
अगर संभव हो तो बुधवार का व्रत रखें और बुधवार व्रत कथा पढ़ें या सुनें। इससे ग्रह बाधाएं शांत होती हैं।
बुधवार के ये उपाय सरल तो हैं, लेकिन इनका प्रभाव अत्यंत शक्तिशाली माना गया है। नियमित रूप से इन्हें करने से न केवल बुध ग्रह का दोष शांत होता है, बल्कि जीवन में तरक्की के नए रास्ते भी खुलते हैं।