- Hindi News
- धर्म
- बुधवार को क्या नहीं करना चाहिए: बुध ग्रह को कमजोर करने वाले कार्य और उनसे बचने के उपाय
बुधवार को क्या नहीं करना चाहिए: बुध ग्रह को कमजोर करने वाले कार्य और उनसे बचने के उपाय
धर्म डेस्क
ज्योतिष के अनुसार बुधवार का सही पालन करने से बुध ग्रह मजबूत होता है, जिससे व्यक्ति को शिक्षा, व्यापार, नौकरी और आर्थिक मामलों में स्थिरता और प्रगति मिलती है। मान्यताओं के अनुसार छोटे-छोटे नियमों का पालन जीवन में बड़े सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
बुधवार का दिन ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह और भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है। बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, व्यापार, करियर और आर्थिक निर्णयों का कारक है। मान्यता है कि बुधवार के दिन कुछ विशेष कार्य करने से बुध कमजोर हो सकता है, जिसका प्रभाव व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, करियर और मानसिक संतुलन पर पड़ता है। इसी कारण शास्त्रों में बुधवार को कुछ कार्यों से बचने और कुछ शुभ उपाय करने की सलाह दी गई है।
बुधवार को किन कामों से बचना चाहिए
1. धन का लेन-देन न करें
बुधवार के दिन उधार देना या लेना शुभ नहीं माना जाता। साथ ही नए निवेश, साझेदारी या आर्थिक सौदे करने से भी बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे धन हानि या फंसा हुआ पैसा बनने की संभावना मानी जाती है।
2. घर की महिलाओं का अपमान न करें
बेटी, बहन, बुआ या मौसी जैसे रिश्तों का अपमान करना या उनसे कठोर व्यवहार करना बुध दोष का कारण माना जाता है। यह पारिवारिक अशांति के साथ-साथ आर्थिक और मानसिक परेशानियां भी बढ़ा सकता है।
3. वाणी पर रखें विशेष नियंत्रण
बुध ग्रह वाणी और संवाद से जुड़ा होता है। बुधवार के दिन झूठ बोलना, कटु शब्दों का प्रयोग करना, अनावश्यक बहस या विवाद में पड़ना नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। शांत और संयमित भाषा का प्रयोग करना इस दिन विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है।
4. बाल और नाखून काटने से बचें
शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार बुधवार को बाल या नाखून काटना अशुभ माना गया है। इससे मानसिक अस्थिरता और निर्णय क्षमता कमजोर होने की बात कही जाती है।
5. काले रंग के कपड़े न पहनें
बुधवार को काले रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए। इसके स्थान पर हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि हरा रंग बुध ग्रह का प्रतिनिधि रंग है।
6. उत्तर दिशा की यात्रा टालें
बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा को ‘दिशाशूल’ माना गया है। यदि यात्रा अत्यंत आवश्यक हो, तो परंपरा के अनुसार धनिया खाकर या साथ लेकर निकलने की सलाह दी जाती है।
7. कुछ वस्तुओं की खरीदारी न करें
इस दिन दवाइयां, बर्तन, साबुन, तेल, दूध से बनी चीजें और हरी सब्जियां (जैसे पालक, धनिया, सरसों) खरीदने से बचना चाहिए। साथ ही भूमि से जुड़े कार्य या नए व्यापार में निवेश भी टालना बेहतर माना जाता है।
क्या करें ताकि बुध ग्रह मजबूत हो
बुधवार के दिन हरी चीजें जैसे मूंग दाल या धनिया खरीदना शुभ माना जाता है। इसके अलावा भगवान गणेश की पूजा करने और “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जप करने से बुद्धि, वाणी और कार्यक्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव आने की मान्यता है।
------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
