रायपुर में दुष्कर्म के आरोपी पर सख्त कार्रवाई: नगर निगम ने अवैध दुकान ढहाई, आरोपी जेल में

रायपुर

On

9 साल की बच्ची से पांच दिन तक दुष्कर्म का मामला, पुलिस गिरफ्तारी के बाद बुलडोजर एक्शन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी की अवैध दुकान को बुलडोजर से ढहा दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी 65 वर्षीय अब्दुल सज्जाद अंसारी की दुकान को नगर निगम की टीम ने बुधवार सुबह जमींदोज कर दिया। आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।

प्रशासनिक कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस जांच में आरोपी के खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि हुई और यह सामने आया कि उसने नगर निगम के नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकान का निर्माण कराया था। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को पहले ही नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 7 से 11 जनवरी के बीच अपने ही मोहल्ले में रहने वाली 9 साल की बच्ची को चॉकलेट और खाने-पीने का लालच देकर कई बार अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची को जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे वह डर के कारण किसी को कुछ नहीं बता सकी।

12 जनवरी को बच्ची दर्द से कराहती हुई जमीन पर लेटी मिली। जब परिजन उसे नहलाने ले गए और दर्द का कारण पूछा, तब उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

नगर निगम की कार्रवाई क्यों
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की दुकान अवैध रूप से बनाई गई थी। 16 जनवरी को दुकान पर नोटिस चस्पा कर जवाब देने का अवसर दिया गया था। जवाब नहीं मिलने पर बुधवार को जेसीबी मशीन की मदद से दुकान को गिरा दिया गया और मलबा हटाया गया।

मेयर मीनल चौबे के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई को नगर निगम ने ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का हिस्सा बताया है। अधिकारियों का कहना है कि गंभीर अपराधों में शामिल लोगों के अवैध निर्माण पर किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।

प्रशासन और पुलिस का संदेश
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिगों के खिलाफ अपराधों को लेकर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इस मामले में त्वरित गिरफ्तारी और प्रशासनिक कार्रवाई से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि ऐसे अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

रायपुर में बढ़ते अपराध पर चिंता
हाल ही में सामने आए पुलिस आंकड़ों के अनुसार, रायपुर में अपराध के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्ष 2025 में जिले में 280 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए, जो चिंता का विषय है। प्रशासन का कहना है कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिसिंग और सख्त कार्रवाई दोनों पर जोर दिया जा रहा है।

फिलहाल, इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पीड़िता को हरसंभव न्याय और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

--------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

दावोस जाते वक्त एयरफोर्स वन में तकनीकी गड़बड़ी, ट्रम्प को बीच उड़ान से लौटना पड़ा

टाप न्यूज

दावोस जाते वक्त एयरफोर्स वन में तकनीकी गड़बड़ी, ट्रम्प को बीच उड़ान से लौटना पड़ा

इलेक्ट्रिकल खराबी के बाद वॉशिंगटन वापस लौटा राष्ट्रपति का विमान, दूसरे प्लेन से रवाना हुए ट्रम्प; WEF में भाषण अब...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
दावोस जाते वक्त एयरफोर्स वन में तकनीकी गड़बड़ी, ट्रम्प को बीच उड़ान से लौटना पड़ा

सूर्यकुमार का बड़ा फैसला: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में ईशान किशन नंबर-3 पर, श्रेयस अय्यर बाहर

नागपुर में सीरीज का आगाज आज, कप्तान ने बताया टीम कॉम्बिनेशन और वर्ल्ड कप रोडमैप
स्पोर्ट्स 
सूर्यकुमार का बड़ा फैसला: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में ईशान किशन नंबर-3 पर, श्रेयस अय्यर बाहर

आर्य समाज में शादी के बाद जहर सेवन, प्रेमी युगल की आत्महत्या की कोशिश से हड़कंप

बालोद से धमतरी तक फैली घटना, 18 और 21 वर्षीय युवक-युवती अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच जारी
छत्तीसगढ़ 
आर्य समाज में शादी के बाद जहर सेवन, प्रेमी युगल की आत्महत्या की कोशिश से हड़कंप

अमन सहरावत की जीत बेअसर, मुंबई टाइगर्स को लगातार तीसरी हार

PWL में पंजाब रॉयल्स की शानदार पलटवार, महिला पहलवानों के दम पर 6–3 से मुकाबला जीता
स्पोर्ट्स 
अमन सहरावत की जीत बेअसर, मुंबई टाइगर्स को लगातार तीसरी हार

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.