- Hindi News
- बालीवुड
- ‘बॉर्डर 2’ पर ट्रोलिंग को लेकर वरुण धवन का जवाब
‘बॉर्डर 2’ पर ट्रोलिंग को लेकर वरुण धवन का जवाब
बालीवुड न्यूज़
एक्टर बोले– शोर से नहीं, काम से पहचान बनती है; मुझे फिल्म पर पूरा भरोसा है
आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर अभिनेता वरुण धवन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ कहा कि आलोचना और मीम्स उन्हें प्रभावित नहीं करते, क्योंकि उनका फोकस सिर्फ एक अच्छी फिल्म बनाने पर रहता है। वरुण का मानना है कि किसी भी कलाकार का असली मूल्यांकन उसका काम करता है, न कि सोशल मीडिया का शोर।
ट्रोलिंग पर क्या बोले वरुण
मंगलवार को ‘ब्रेव्स ऑफ द सॉइल: ट्रिब्यूट ट्रेलर लॉन्च’ इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि फिल्म के टीजर और गाने के बाद उठे विवाद को वह कैसे देखते हैं, तो वरुण ने कहा,
“मैं मानता हूं कि शोर को साइड में रखकर अपने काम को बोलने देना चाहिए। यह सब चलता रहता है। मैं इन चीजों के लिए काम नहीं करता। जो भी है, उसका फैसला शुक्रवार को होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि बॉक्स ऑफिस नंबर या ऑनलाइन प्रतिक्रियाओं से ज्यादा जरूरी यह है कि फिल्म दर्शकों को क्या अनुभव देती है।
फिल्म को लेकर आत्मविश्वास
वरुण ने स्पष्ट किया कि उन्हें ‘बॉर्डर 2’ की टीम और फिल्म की कहानी पर पूरा भरोसा है।
“एक अच्छी फिल्म बनाना सबसे अहम बात है। जब लोग थिएटर जाते हैं, तो वे सिर्फ एंटरटेन होना चाहते हैं। अगर हम उन्हें वह दे पाए, तो वही हमारी जीत है,” उन्होंने कहा।
मेजर होशियार सिंह के किरदार में वरुण
‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के गाने ‘घर कब आओगे’ के रिलीज के बाद उनके एक्सप्रेशन और स्माइल को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बने थे। हालांकि ट्रेलर सामने आने के बाद दर्शकों के एक बड़े वर्ग ने उनके प्रदर्शन की सराहना भी की।
सुनील शेट्टी का समर्थन
फिल्म ‘बॉर्डर’ से जुड़े रहे अभिनेता सुनील शेट्टी ने वरुण के पक्ष में बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि लोग पूरी फिल्म देखे बिना राय बना रहे हैं। वरुण एक ऐसे सैनिक का किरदार निभा रहे हैं, जिसने देश के लिए बलिदान दिया, और उन्होंने इस रोल के लिए गंभीर मेहनत की है।
फिटनेस और मानसिक मजबूती की परीक्षा
इवेंट में वरुण ने शूटिंग के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि अनुशासन और समर्पण की परीक्षा थी।
“इस रोल के लिए सामान्य जिम ट्रेनिंग काफी नहीं थी। हमें सैनिकों जैसी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा, ताकि किरदार में सच्चाई दिखे,” उन्होंने कहा।
उनके मुताबिक, कठिन मौसम और चुनौतीपूर्ण लोकेशंस ने कलाकारों को अपने किरदार में ढलने में मदद की।
अहान शेट्टी और सोशल मीडिया ट्रेंड
फिल्म में लेफ्टिनेंट कमांडर एम.एस. रावत का किरदार निभा रहे अहान शेट्टी से इंस्टाग्राम पर चल रहे ट्रेंड को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि यह दर्शकों का प्यार है।
“यह ट्रेंड काफी मजेदार है। हम इसे एंजॉय कर रहे हैं और जहां तक हो सके, फैंस को जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं,” अहान ने कहा।
कारगिल युद्ध के नायक की प्रतिक्रिया
1999 के कारगिल युद्ध के वीर सैनिक नायक दीपचंद ने भी इवेंट में फिल्म की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ट्रेलर देखकर उन्हें युद्ध के दिन याद आ गए।
“कलाकार अपने किरदारों में पूरी तरह डूबे नजर आते हैं। यह फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए,” उन्होंने कहा।
--------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
