- Hindi News
- बालीवुड
- एआर रहमान के बयान पर अनूप जलोटा की टिप्पणी से विवाद
एआर रहमान के बयान पर अनूप जलोटा की टिप्पणी से विवाद
बालीवुड न्यूज़
काम न मिलने की बात पर बोले— “अगर धर्म वजह है, तो हिंदू बनकर देख लें”
संगीतकार ए.आर. रहमान के हालिया बयान पर अब सिंगर अनूप जलोटा की प्रतिक्रिया ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। जलोटा ने यह कहते हुए चर्चा को और तेज कर दिया कि यदि रहमान को मुस्लिम होने के कारण काम नहीं मिल रहा है, तो उन्हें दोबारा हिंदू बनने पर विचार करना चाहिए। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
क्या कहा अनूप जलोटा ने
न्यूज एजेंसी आईएएनएस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में अनूप जलोटा ने कहा कि ए.आर. रहमान पहले हिंदू थे और बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया। इसके बावजूद उन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम मिला और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई। जलोटा ने कहा कि यदि रहमान को यह महसूस हो रहा है कि आज उन्हें धर्म के कारण काम नहीं मिल रहा, तो उन्हें यह परखने के लिए दोबारा हिंदू बनकर देखना चाहिए कि क्या स्थिति बदलती है या नहीं।
पहले रहमान के बयान को बता चुके हैं खतरनाक
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब जलोटा ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी हो। इससे पहले उन्होंने रहमान के बयान को “खतरनाक” करार देते हुए कहा था कि बॉलीवुड में सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं है। जलोटा ने अपने पांच दशक के करियर का हवाला देते हुए कहा था कि उन्होंने कभी धर्म के आधार पर भेदभाव होते नहीं देखा।
रहमान ने क्या कहा था
ए.आर. रहमान ने हाल ही में बीबीसी नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में रचनात्मक फैसले ऐसे लोग ले रहे हैं जो खुद क्रिएटिव नहीं हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि कभी-कभी उन्हें यह “फुसफुसाहट” सुनने को मिलती है कि बुक किए जाने के बाद किसी अन्य म्यूजिक कंपनी के हस्तक्षेप से उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया। रहमान ने यह भी स्पष्ट किया था कि उनके सामने किसी ने सीधे तौर पर कोई सांप्रदायिक टिप्पणी नहीं की।
फिल्म इंडस्ट्री से मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
रहमान के बयान पर गीतकार जावेद अख्तर ने असहमति जताते हुए कहा था कि उन्हें कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ कि इंडस्ट्री में रहमान को धर्म के कारण नजरअंदाज किया गया हो। उन्होंने इसे व्यावहारिक कारणों से जोड़ते हुए कहा था कि रहमान अक्सर अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स और शोज़ में व्यस्त रहते हैं।
सिंगर शान ने भी इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि काम न मिलना हर कलाकार के करियर का हिस्सा है और इसे सांप्रदायिक चश्मे से देखना सही नहीं है।
कंगना रनोट और अन्य प्रतिक्रियाएं
वहीं, अभिनेत्री कंगना रनोट ने रहमान के बयान पर कड़ा रुख अपनाया था और निजी अनुभव साझा करते हुए उन पर पूर्वाग्रह का आरोप लगाया था। इसके विपरीत, अभिनेता परेश रावल ने रहमान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनके प्रति सम्मान जताया था।
विवाद बढ़ने के बाद ए.आर. रहमान ने सोशल मीडिया के जरिए सफाई देते हुए कहा था कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने भारत को अपनी प्रेरणा, गुरु और घर बताते हुए कहा कि संगीत उनके लिए हमेशा लोगों को जोड़ने का माध्यम रहा है।
---------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
