‘धुरंधर 2’ में सरप्राइज एंट्री करेंगे विक्की कौशल?

बालीवुड न्यूज़

On

रिपोर्ट का दावा– ‘उरी’ वाले मेजर विहान शेरगिल के रूप में एक्सटेंडेड कैमियो में दिख सकते हैं

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की फिल्म ‘धुरंधर 2: द रिवेंज’ का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि वह लीड रोल में नहीं, बल्कि एक अहम एक्सटेंडेड कैमियो में नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म में वह अपने चर्चित किरदार मेजर विहान शेरगिल को एक बार फिर निभाते दिख सकते हैं, जिसे उन्होंने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में निभाया था।

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक आदित्य धर इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियों को लेकर बेहद गोपनीयता बरत रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि धर एक बड़े सिनेमैटिक फ्रेमवर्क, यानी ‘धुरंधर यूनिवर्स’, की नींव रख रहे हैं। इसी रणनीति के तहत अलग-अलग टाइमलाइन की कहानियों को आपस में जोड़ा जा रहा है, ताकि आगे चलकर स्पिन-ऑफ और नई फिल्मों का रास्ता खुल सके।

रणवीर सिंह से होगा आमना-सामना या नहीं?

फिलहाल यह साफ नहीं है कि विक्की कौशल का किरदार फिल्म के मुख्य नायक रणवीर सिंह के साथ किसी सीन में नजर आएगा या नहीं। रिपोर्ट्स में यह जरूर कहा गया है कि विक्की के कैमियो में कुछ प्रभावशाली एक्शन सीक्वेंस शामिल होंगे, जो कहानी में अहम मोड़ ला सकते हैं।

शूटिंग पहले ही हो चुकी है

सूत्रों के मुताबिक, विक्की कौशल ने अपने हिस्से की शूटिंग पिछले साल ही पूरी कर ली थी। बताया जा रहा है कि आदित्य धर और विक्की की जोड़ी के बीच अच्छी क्रिएटिव बॉन्डिंग है। यही वजह है कि भविष्य में ‘धुरंधर’ फ्रेंचाइज़ी के अन्य प्रोजेक्ट्स में भी विक्की की मौजूदगी देखने को मिल सकती है।

उरी के बाद फिर देशभक्ति वाले रोल में वापसी

मेजर विहान शेरगिल के किरदार ने विक्की कौशल के करियर को नई ऊंचाई दी थी। इसी रोल के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। ‘धुरंधर 2’ में इस किरदार की वापसी दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया और एक्साइटमेंट दोनों लेकर आ सकती है।

19 मार्च 2026 को रिलीज होगी फिल्म

‘धुरंधर 2: द रिवेंज’ सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ का सीक्वल है और इसे 2026 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में गिना जा रहा है। फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में इसके टीजर को अत्यधिक हिंसा के कारण ‘A’ सर्टिफिकेट दिया गया है।

बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा क्लैश

रिलीज के दिन ‘धुरंधर 2’ का सीधा मुकाबला सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से होगा। माना जा रहा है कि यह टक्कर 2026 के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश में से एक साबित हो सकती है। फिल्म का टीजर 23 जनवरी को रिलीज होने वाली ‘बॉर्डर 2’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।

------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

दावोस जाते वक्त एयरफोर्स वन में तकनीकी गड़बड़ी, ट्रम्प को बीच उड़ान से लौटना पड़ा

टाप न्यूज

दावोस जाते वक्त एयरफोर्स वन में तकनीकी गड़बड़ी, ट्रम्प को बीच उड़ान से लौटना पड़ा

इलेक्ट्रिकल खराबी के बाद वॉशिंगटन वापस लौटा राष्ट्रपति का विमान, दूसरे प्लेन से रवाना हुए ट्रम्प; WEF में भाषण अब...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
दावोस जाते वक्त एयरफोर्स वन में तकनीकी गड़बड़ी, ट्रम्प को बीच उड़ान से लौटना पड़ा

सूर्यकुमार का बड़ा फैसला: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में ईशान किशन नंबर-3 पर, श्रेयस अय्यर बाहर

नागपुर में सीरीज का आगाज आज, कप्तान ने बताया टीम कॉम्बिनेशन और वर्ल्ड कप रोडमैप
स्पोर्ट्स 
सूर्यकुमार का बड़ा फैसला: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में ईशान किशन नंबर-3 पर, श्रेयस अय्यर बाहर

आर्य समाज में शादी के बाद जहर सेवन, प्रेमी युगल की आत्महत्या की कोशिश से हड़कंप

बालोद से धमतरी तक फैली घटना, 18 और 21 वर्षीय युवक-युवती अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच जारी
छत्तीसगढ़ 
आर्य समाज में शादी के बाद जहर सेवन, प्रेमी युगल की आत्महत्या की कोशिश से हड़कंप

अमन सहरावत की जीत बेअसर, मुंबई टाइगर्स को लगातार तीसरी हार

PWL में पंजाब रॉयल्स की शानदार पलटवार, महिला पहलवानों के दम पर 6–3 से मुकाबला जीता
स्पोर्ट्स 
अमन सहरावत की जीत बेअसर, मुंबई टाइगर्स को लगातार तीसरी हार

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.