- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- 17 छक्कों की बारिश, 1 ओवर में 45 रन और 28 गेंदों में शतक: उस्मान गनी ने रचा नया विश्व रिकॉर्ड
17 छक्कों की बारिश, 1 ओवर में 45 रन और 28 गेंदों में शतक: उस्मान गनी ने रचा नया विश्व रिकॉर्ड
Sports
.jpg)
अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज उस्मान गनी ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। इंग्लैंड में चल रही ECS T10 लीग में लंदन काउंटी की ओर से खेलते हुए उन्होंने मात्र 28 गेंदों में शतक जमाया, जिसमें शामिल थे 17 छक्के और 11 चौके।
लेकिन इस पारी का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा रहा एक ऐसा ओवर जिसमें उन्होंने अकेले 45 रन ठोक दिए — जो कि प्रोफेशनल क्रिकेट का एक अविश्वसनीय वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।
1 ओवर में 45 रन कैसे?
T10 मुकाबले में लंदन काउंटी और गिल्डफोर्ड की टीमों के बीच खेला गया यह मैच क्रिकेट इतिहास में खास बन गया। उस्मान गनी ने गिल्डफोर्ड के गेंदबाज़ विल जर्नी के एक ओवर में 45 रन बनाए। इस ओवर में:
-
5 छक्के
-
3 चौके
-
2 नो बॉल (जिसमें एक पर छक्का और एक पर चौका)
-
2 वाइड
इस तरह कुल 10 कानूनी और गैर-कानूनी गेंदों पर 45 रन बने। क्रिकेट के नियमों के अनुसार, 6 गेंदों में 36 रन अधिकतम माने जाते हैं, लेकिन नो बॉल और वाइड ने इस ओवर को रिकॉर्ड-ब्रेकर बना दिया।
153* रन, 43 गेंद और स्ट्राइक रेट 355.81
28 साल के गनी ने अपनी इनिंग में 43 गेंदों पर नाबाद 153 रन बनाए, जिससे उनकी स्ट्राइक रेट रही 355.81। इस प्रदर्शन के दम पर लंदन काउंटी ने बिना विकेट गंवाए 10 ओवर में 226 रन बनाए — जो इस प्रारूप में किसी भी टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण स्कोर था।
विरोधी टीम पस्त, गिल्डफोर्ड 71 रन से हारी
227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल्डफोर्ड की टीम 10 ओवर में केवल 155 रन बना सकी और मुकाबला 71 रन से हार गई। उस्मान गनी की ये पारी टी20 और टी10 फॉर्मेट्स में आक्रामकता की नई मिसाल बन गई है।