- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- गढ़ीमलहरा में मंदिर के पास जुए का अड्डा पकड़ा गया, 11 गिरफ्तार; 2 लाख से ज्यादा का सामान जब्त
गढ़ीमलहरा में मंदिर के पास जुए का अड्डा पकड़ा गया, 11 गिरफ्तार; 2 लाख से ज्यादा का सामान जब्त
Chhatarpur, MP
.jpg)
छतरपुर ज़िले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मंदिर के समीप चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा और 11 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी रीता सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में मौके से नकदी, वाहन और मोबाइल फोन सहित कुल करीब 2.25 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 26,400 रुपए नकद, एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। साथ ही ताश की गड्डी और जुए में इस्तेमाल हो रहे मोबाइल भी जब्त किए गए हैं, जिनमें वनप्लस, सैमसंग, रियलमी, वीवो और ओप्पो जैसी कंपनियों के 10 मोबाइल फोन शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नीरज कुमार चौरसिया, मुकेश कुमार चौरसिया, शिवम चौरसिया, अमित कुमार चौरसिया, शैवेन्द्र कुमार चौरसिया, संतोष चौरसिया, राजकुमार चौरसिया, अतुल चौरसिया, पंचम लाल चौरसिया, सुवान अली और ओमप्रकाश सोनी के रूप में हुई है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही क्षेत्र की शांति भंग करने के कारण भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (CNS) के अंतर्गत भी अलग से कार्रवाई की गई है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।