- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मूंग तुलाई बंद होने पर किसानों का चक्काजाम, NH-45 दो घंटे ठप रहा
मूंग तुलाई बंद होने पर किसानों का चक्काजाम, NH-45 दो घंटे ठप रहा
Narsinghpur, MP
.jpg)
जिले के अमलतास वेयरहाउस में बीते दो दिनों से मूंग की तुलाई बंद होने से नाराज किसानों ने शनिवार को नेशनल हाईवे-45 पर जाम लगा दिया।
सैकड़ों किसान ट्रैक्टर और अन्य वाहनों के साथ सड़क पर उतर आए और वेयरहाउस प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे, आश्वासन के बाद हटाया जाम
स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। नायब तहसीलदार ने किसानों से बातचीत कर उनकी मांगों को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया। अधिकारियों द्वारा तुला कार्य तत्काल शुरू करने का भरोसा दिलाए जाने के बाद किसानों ने दो घंटे बाद जाम समाप्त कर दिया।
किसानों का आरोप: बार-बार रोकी जा रही तुलाई
किसानों ने कहा कि वे लगातार मूंग लेकर वेयरहाउस पहुंच रहे हैं, लेकिन हर बार तुलाई का काम रोक दिया जाता है। इससे फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है और आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसानों की मांग है कि तुलाई की प्रक्रिया नियमित और पारदर्शी तरीके से जारी रखी जाए।
जाम से लोगों को हुई भारी परेशानी
जाम के दौरान हाईवे पर लंबी वाहनों की कतार लग गई, जिससे आम यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर अब भी तुलाई में ढिलाई हुई तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे।