- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर ब्लैकमेल: युवती का फेसबुक हैक कर डाला अश्लील वीडियो, आरोपी दिल्ली से गिरफ...
सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर ब्लैकमेल: युवती का फेसबुक हैक कर डाला अश्लील वीडियो, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
Jashpur Nagar, CG

जिले के कुनकुरी क्षेत्र में एक युवती के साथ साइबर ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी 25 वर्षीय कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की, फिर वीडियो कॉलिंग के दौरान गुपचुप तरीके से अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा।
एक लाख की मांग, इनकार पर फेसबुक हैक किया
आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांग की। जब युवती ने पैसे देने से इनकार किया तो उसने उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया और उसी की फेसबुक स्टोरी में अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया, जिससे पीड़िता की सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा।
3 साल पुराना मामला, दिल्ली से पकड़ा गया आरोपी
यह मामला 18 जुलाई 2022 को दर्ज किया गया था। पुलिस की लगातार कोशिशों के बावजूद आरोपी बार-बार ठिकाना बदलकर बच निकलता रहा। लेकिन टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने आखिरकार उसे दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कबूला जुर्म, भेजा गया जेल
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिसमें वीडियो और अन्य साक्ष्य मौजूद थे। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत की कार्रवाई
एसपी शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई 'ऑपरेशन अंकुश' के तहत की गई है। उन्होंने कहा,
"महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों को पुलिस पूरी गंभीरता से ले रही है। ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।"