- Hindi News
- बालीवुड
- प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचीं तान्या मित्तल, वृंदावन में परिवार संग लिया आशीर्वाद
प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचीं तान्या मित्तल, वृंदावन में परिवार संग लिया आशीर्वाद
बॉलीवुड
बिग बॉस 19 के बाद आध्यात्मिक राह पर दिखीं तान्या मित्तल, सोशल मीडिया पर साझा किया भावुक अनुभव
रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ की चर्चित फाइनलिस्ट तान्या मित्तल शो के समापन के बाद आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़ी हैं। तान्या हाल ही में अपने परिवार के साथ पवित्र नगरी वृंदावन धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस आध्यात्मिक मुलाकात की झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
तान्या मित्तल ने सबसे पहले श्री राधा वल्लभ मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम पहुंचीं। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ महाराज जी से मिलती नजर आ रही हैं। वीडियो में तान्या का शांत और भावुक अंदाज उनके प्रशंसकों का ध्यान खींच रहा है।
भावुक कैप्शन में झलकी पारिवारिक भावना
वीडियो के साथ तान्या ने एक भावनात्मक कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपने परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि इस खास मौके पर उन्हें एक प्रिय सदस्य की कमी बहुत खली। उन्होंने लिखा कि वह अपने भैया-भाभी, प्रिंसी दी, स्वीटी दी और अपनी भतीजियों के साथ महाराज जी का आशीर्वाद लेने पहुंचीं, लेकिन काश उनकी बड़ी मामी भी वहां होतीं। तान्या ने यह भी कहा कि उनकी बड़ी मामी द्वारा दिए गए संस्कार आज भी पूरे परिवार में जीवित हैं।
फिनाले के बाद बदला रुख
गौरतलब है कि इसी महीने 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले हुआ था, जिसमें अभिनेता गौरव खन्ना विजेता बने थे। शो के बाद जहां कई प्रतियोगी पार्टियों और इवेंट्स में व्यस्त नजर आ रहे हैं, वहीं तान्या मित्तल का झुकाव काम के साथ-साथ आध्यात्म की ओर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की सराहना हो रही है।
फैंस का मिला भरपूर समर्थन
तान्या के इस वीडियो पर लाखों फैंस ने लाइक और कमेंट कर उनका समर्थन किया है। कई यूजर्स ने उनके सादगी भरे और आध्यात्मिक अंदाज की तारीफ की, तो कुछ ने लिखा कि शो के बाद यह बदलाव उन्हें और भी खास बनाता है। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान तान्या ने प्रेमानंद महाराज जी से क्या बातचीत की और उन्हें क्या मार्गदर्शन मिला, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
लगातार चर्चा में बनी हुई हैं तान्या
बिग बॉस 19 के दौरान अपनी बेबाक राय और आत्मविश्वास के चलते सुर्खियों में रहीं तान्या मित्तल शो खत्म होने के बाद भी लगातार चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता और अब आध्यात्मिक रुख ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है।फिलहाल, तान्या मित्तल इस यात्रा से बेहद खुश नजर आ रही हैं और उनके प्रशंसक आने वाले समय में उनके नए प्रोजेक्ट्स और जीवन के अगले कदम को लेकर उत्साहित हैं।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
