- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- धनश्री से तलाक ले सकते हैं चहल! पोस्ट शेयर करके हुए भावुक, कहा-दुनिया मां-बाप के लिए हमेशा...
धनश्री से तलाक ले सकते हैं चहल! पोस्ट शेयर करके हुए भावुक, कहा-दुनिया मां-बाप के लिए हमेशा...
Sports News

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराइउंडर युजवेंद्र चहल का उनकी पत्नी के साथ तलाक का मामला चर्चा में चल रहा है. इसी बीच, चहल ने एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने मन की बात कही. इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था. आइए आपको इससे जुड़ा पूरा मामला बताते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम में दूसरी बार तलाक की खबर सामने आ रही है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तलाक के बाद अब ऑलराउडर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के अलग होने की अफवाह सामने आ रही है. इसी बीच चहल ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जो उनकी निजी जिंदगी की दिक्कतों पर प्रकाश डालता है. चहल ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है. शनिवार देर शाम के इस इंस्टा स्टोरी ने पूरे दिन चली अफवाहों को और हवा दे दी है.
एक-दूसरे को किया अनफॉलो
शनिवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के संभावित तलाक की अफवाहें उड़ीं. कहा गया कि दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. इतना ही नहीं, दोनों ने एक-दूसरे के साथ की तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया. कुछ रिपोर्टों में उनके करीबी लोगों के हवाले से तलाक को लेकर भी दावा किया गया.

आप मजबूती से खड़े हैं...-चहल
चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "कड़ी मेहनत लोगों के कैरेक्टर को स्पॉटलाइट में लाती है. आप अपनी यात्रा जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है. दुनिया जानती है, आप मजबूती से खड़े हैं. आपने पिता और मां को गर्व कराने के लिए पूरा पसीना बहाया. हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह सीना तान कर खड़े रहो."
2020 में हुई थी शादी
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री से 8 अगस्त 2020 को सगाई की थी. उन्होंने रियलिटी शो झलक दिख जा में भी हिस्सा लिया था और 22 दिसंबर 2020 को दोनों ने गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी. हाल के दिनों में धनश्री ने चहल के समर्थन में पोस्ट भी किए थे लेकिन फिर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर जता दिया कि शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.