- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- दानिश मलवार का अर्धशतक, बडोनी नाबाद; नॉर्थ और सेंट्रल जोन का जोरदार खेल
दानिश मलवार का अर्धशतक, बडोनी नाबाद; नॉर्थ और सेंट्रल जोन का जोरदार खेल
Sports
.jpg)
दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज़ जोरदार मुकाबलों के साथ हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला दिन बल्लेबाज़ों के नाम रहा।
बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान पर नॉर्थ-ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच मुकाबले में सेंट्रल जोन ने 1 विकेट पर 126 रन बना लिए थे। टीम के स्टार बल्लेबाज़ दानिश मलवार अर्धशतक लगाकर क्रीज पर डटे हैं।
वहीं, दूसरे क्वार्टर-फाइनल में नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन की भिड़ंत जारी है। खबर लिखे जाने तक नॉर्थ जोन ने 3 विकेट खोकर 139 रन बना लिए थे। इस दौरान आयुष बडोनी नाबाद खेल रहे हैं।
कप्तानी में बड़े बदलाव
-
नॉर्थ जोन की कमान शुभमन गिल के हाथों में थी, लेकिन बीमारी के चलते वे यह मैच नहीं खेल रहे। उनकी जगह अंकित कुमार कप्तानी संभाल रहे हैं।
-
ईस्ट जोन के लिए अभिमन्यु ईश्वरन की जगह रियान पराग टीम की अगुवाई कर रहे हैं।
-
सेंट्रल जोन की कप्तानी ध्रुव जुरेल को करनी थी, मगर वे उपलब्ध नहीं होने के कारण रजत पाटीदार कप्तान बने हैं।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट
इस साल दलीप ट्रॉफी फिर से जोनल फॉर्मेट में खेली जा रही है।
-
इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
-
दो क्वार्टर-फाइनल, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल खेला जाएगा।
-
हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
साउथ और वेस्ट जोन को सीधे सेमीफाइनल का टिकट मिला है। फाइनल मुकाबला 11 से 15 सितंबर तक खेला जाएगा।
ट्रॉफी का इतिहास
-
दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 1961-62 में हुई थी।
-
अब तक सबसे ज्यादा खिताब वेस्ट जोन ने 19 बार जीता है।
-
नॉर्थ जोन 18, साउथ जोन 13, सेंट्रल जोन 6 और ईस्ट जोन 2 बार विजेता रह चुकी हैं।
-
पिछली बार (2023-24) साउथ जोन ने फाइनल में वेस्ट जोन को 75 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V