- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- सिंधु ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
सिंधु ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
Sports
.jpg)
भारत की स्टार शटलर और डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है।
सिंधु ने बुधवार को खेले गए राउंड ऑफ 32 मैच में मलेशिया की लेत्शाना कारुपथेवान को सीधे गेम में 21-19, 21-15 से हराया।
पहला गेम गंवाने से बचीं सिंधु
-
पहले गेम में सिंधु 13-18 से पीछे थीं।
-
शानदार वापसी करते हुए 21-19 से गेम अपने नाम किया।
-
दूसरे गेम में शुरुआत से ही बढ़त बनाई और 21-15 से जीत पक्की की।
सात्विक-चिराग की जोड़ी भी आगे
भारत की सबसे सफल डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी जीत हासिल की। उन्होंने चीनी ताइपे की जोड़ी कुआंग हेंग और यांग पो हान को 22-20, 21-13 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
ध्रुव-तनिषा की मिक्स्ड डबल्स जीत
मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव कपिला और तनिषा कृष्टो की भारतीय जोड़ी ने आयरलैंड के जोशुआ मैगी और मौया रायन को 21-11, 21-16 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। अब उनका मुकाबला हांगकांग की जोड़ी से होगा।
प्रणय पर टिकी निगाहें
-
मेंस सिंगल्स में अब भारतीय उम्मीदें एचएस प्रणय पर हैं।
-
वे वर्ल्ड नंबर-2 डेनमार्क के आंद्रेस एंटोंसेन से भिड़ेंगे।
-
इससे पहले लक्ष्य सेन को वर्ल्ड नंबर-1 चीन के शी यू की के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V