- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नर्मदापुरम: पीडब्ल्यूडी दफ्तर में लोकायुक्त का छापा, अकाउंटेंट रंगे हाथ पकड़ा गया
नर्मदापुरम: पीडब्ल्यूडी दफ्तर में लोकायुक्त का छापा, अकाउंटेंट रंगे हाथ पकड़ा गया
Narmadapuram, MP
.jpg)
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के वरिष्ठ लेखा लिपिक पवन सक्सेना को लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
आरोपी ने ठेकेदार से 3.46 लाख रुपए की एफडी और जमा राशि रिलीज कराने के एवज में 12 हजार रुपए की मांग की थी। जांच के दौरान उसे 7 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
ठेकेदार अवधेश कुमार पटेल (पटेल कंस्ट्रक्शन) ने लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर को शिकायत दी थी कि पवन सक्सेना ने उनकी राशि लौटाने के लिए रिश्वत की मांग की। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम गठित की गई।
दफ्तर में रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
लोकायुक्त टीम ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय में पवन सक्सेना को 7 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी डॉ. आर.के. सिंह ने किया। उनके साथ निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले, प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, आरक्षक मनमोहन साहू, गौरव साहू, यशवंत पटेल और चालक अमित विश्वकर्मा शामिल रहे। कार्रवाई लोकायुक्त महानिदेशक योगेश देशमुख के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।