- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से हराकर दिखाया दम, मिचेल मार्श ने लगाया पहला IPL शतक
लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से हराकर दिखाया दम, मिचेल मार्श ने लगाया पहला IPL शतक
Sports
.jpg)
IPL 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 33 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में गुजरात को 236 रन का पीछा करना था, लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 202 रन ही बना सकी।
लखनऊ की पारी में मिचेल मार्श ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाए। वहीं, निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में तेज़ी से 56 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गेंदबाजी में विलियम ओरुर्के ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसमें उन्होंने एक ओवर में दो बड़े शिकार किए और मैच का रुख लखनऊ के पक्ष में मोड़ दिया। आवेश खान और आयुष बडोनी ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।
गुजरात की ओर से शाहरुख खान ने सबसे अधिक 57 रन बनाए, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड ने 38 और जोस बटलर ने 33 रन की उपयोगी पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल ने 35 रन और साई सुदर्शन ने 21 रन का योगदान दिया। हालांकि, इन प्रयासों के बावजूद गुजरात लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपनी मजबूती को और बढ़ाया है और प्लेऑफ की दौड़ में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के बाद टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने शानदार टीमवर्क को जीत की वजह बताया।