- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सुशासन तिहार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी, फील्ड में बढ़ाए सक्रियता,
सुशासन तिहार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी, फील्ड में बढ़ाए सक्रियता, बेहतर प्रदर्शन वाले जिलों को मिलेगा पुरस्कार
Raipur, CG
1.jpg)
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार अभियान के तहत अम्बिकापुर में सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज और जशपुर जिलों में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी कि वे पेशियों की बार-बार तारीख न दें और फील्ड में जाकर सक्रियता दिखाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन जिलों में जनहितकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को टीम भावना के साथ काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ को एक विकसित प्रदेश बनाने में सभी का संयुक्त योगदान जरूरी है। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के पहले चरण में प्रदेश भर से लगभग 40 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनका समाधान दूसरे चरण में किया गया है। वर्तमान में तीसरे चरण के तहत वे स्वयं जिलों का दौरा कर आम जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं ताकि योजनाओं की प्रभावशीलता को और बेहतर बनाया जा सके।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने फील्ड में सक्रियता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे आम जनता का विश्वास बढ़ेगा और सरकारी सेवाओं का लाभ सही ढंग से पहुंचेगा।
सुशासन तिहार अभियान के अंतर्गत अब तक कई जिलों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं, जिनके आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरस्कार के जरिए सम्मानित किया जाएगा। यह पहल शासन और प्रशासन के बेहतर समन्वय तथा जनता की भागीदारी को बढ़ावा देने में सहायक साबित होगी।