- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- विमेंस वर्ल्ड कप: ENG बनाम SA आज गुवाहाटी में, ब्रिट्स और एक्लेस्टोन पर रहेंगी निगाहें
विमेंस वर्ल्ड कप: ENG बनाम SA आज गुवाहाटी में, ब्रिट्स और एक्लेस्टोन पर रहेंगी निगाहें
Sports
.jpg)
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप-2025 का चौथा मुकाबला आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
इंग्लैंड ने अपने दोनों अभ्यास मैचों में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए हालिया मैच में एलिस कैप्सी और एम्मा लैम्ब ने अर्धशतक जड़े, वहीं सारा ग्लेन ने 5 विकेट लिए। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
इस मैच में साउथ अफ्रीका की तजमिन ब्रिट्स और इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन की टक्कर प्रमुख होगी।
हेड-टू-हेड आंकड़े:
इंग्लैंड विमेंस और साउथ अफ्रीका विमेंस के बीच अब तक 46 वनडे मैच हुए हैं। इंग्लैंड ने 35 मुकाबले जीते, जबकि साउथ अफ्रीका ने 10 में जीत हासिल की। पिछले 10 मैचों में इंग्लैंड ने 8 जीत दर्ज की है।
फॉर्म गाइड:
इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर एमी जोन्स ने 2025 में 9 मैचों में 410 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं। बॉलिंग में सोफी एक्लेस्टोन ने 6 मैचों में 12 विकेट लिए और 4.25 की शानदार इकॉनमी रेट रखी।
साउथ अफ्रीका की तरफ से तजमिन ब्रिट्स ने 9 मैचों में 643 रन बनाए और 4 शतक तथा एक फिफ्टी जड़ी। उनके बेस्ट स्कोर 171* रन रहे। बॉलिंग में नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 8 मैचों में 15 विकेट लिए, जिसमें 4 विकेट देकर 33 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा।
मौसम और पिच रिपोर्ट:
गुवाहाटी में तापमान 27.2°C तक रहने की संभावना है। मैच के दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है और ह्यूमिडिटी 94% तक रहने की उम्मीद है। बरसापारा स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप का पहला मैच भी खेला जा चुका है, जिसमें इंडिया ने श्रीलंका को 59 रन से हराया था।
प्लेयिंग इलेवन:
इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, एम्मा लैम्ब, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डैनी व्याट-हॉज, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल।
साउथ अफ्रीका: तजमिन ब्रिट्स, लौरा वूलवार्ट (कप्तान), नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, मारिजैन कैप, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो (विकेटकीपर), मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!