- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंडला में रावण दहन को लेकर हंगामा: थाने का घेराव और नगर परिषद में तोड़फोड़
मंडला में रावण दहन को लेकर हंगामा: थाने का घेराव और नगर परिषद में तोड़फोड़
Mandla, MP
.jpg)
मंडला जिले के निवास में गुरुवार रात रावण दहन को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। परंपरा के अनुसार निवास स्टेडियम में सभी प्रतिमाएं और राम की झांकियां एकत्र होने के बाद ही रावण दहन किया जाता है, जिसके बाद चल समारोह विसर्जन के लिए निकलता है।
लेकिन इस बार कुछ समितियों और झांकियों के पहुंचने से पहले ही रावण दहन कर दिया गया, जिससे माहौल बिगड़ गया।
रावण दहन की जानकारी मिलते ही कई समिति सदस्य आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने निवास थाने का घेराव किया और नगर परिषद की चार पहिया गाड़ियों को पलट दिया। कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ भी हुई।
अचानक उपजे तनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गए। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया। देर रात तक एसडीएम सीएल वर्मा और एसडीओपी मौके पर मौजूद रहे और समितियों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। इसके बाद मामला शांत हुआ और प्रतिमाओं का चल समारोह निकला, जिसके उपरांत प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न हुआ।
एसडीएम सीएल वर्मा ने बताया कि प्रशासन केवल व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि रावण दहन के समय को लेकर कुछ लोग नाराज थे, लेकिन समझाइश और बातचीत से स्थिति नियंत्रण में आ गई।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!