- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- IAF चीफ बोले: पाकिस्तान के जेट गिराने के दावे हैं ‘मनोहर कहानियां’; भारत ने F‑16 और JF‑17 को ठोका
IAF चीफ बोले: पाकिस्तान के जेट गिराने के दावे हैं ‘मनोहर कहानियां’; भारत ने F‑16 और JF‑17 को ठोका
Digital Desk
.jpg)
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के दावे कि उन्होंने भारतीय जेट विमान गिराए, केवल “मनोहर कहानियां” हैं। उन्होंने कहा, अगर उनके पास ठोस सबूत हैं तो उन्हें सार्वजनिक करें।
साथ ही एयर चीफ मार्शल ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान नष्ट किए, जिनमें F‑16 और JF‑17 शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने 300 किलोमीटर अंदर जाकर सटीक और सीमित लक्ष्य पर हमला किया। “पहलगाम अटैक के बाद हमने तय किया कि पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी ही होगी,” उन्होंने कहा।
ए.पी. सिंह ने बताया कि हमलों में पाकिस्तान के कई हवाई अड्डे, रडार, कमांड‑कंट्रोल केंद्र, रनवे और हैंगर क्षतिग्रस्त हुए। इसके अलावा एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट को 300 किलोमीटर दूर से निशाना बनाकर गिराया गया। एयर चीफ ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियंत्रित और रणनीतिक थी, जिससे युद्ध को सीमित रखा गया।
पाक के दावों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने हमारे 15 जेट गिरा दिए, तो उन्हें सोचने दीजिए। हमें उनके दावों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं। हमारे एयरबेस और हैंगर सुरक्षित हैं, कोई नुकसान नहीं हुआ।” उन्होंने इसे “मनोहर कहानियां” बताया और कहा कि पाकिस्तान को अपनी इज्जत बचाने के लिए ये दावे करने पड़ते हैं।
ए.पी. सिंह ने कहा कि भारतीय सेना का संदेश स्पष्ट था और कार्रवाई का उद्देश्य केवल लक्ष्य पर हमला कर दुश्मन को चेतावनी देना था। “हमने युद्ध को उस स्थिति तक सीमित रखा, जिससे दुश्मन को युद्धविराम मांगना पड़ा,” उन्होंने कहा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!