- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायगढ़ में दशहरे के दिन दारुण हत्या, सास और दामाद की लाशें घर में मिलीं; बेटी गंभीर रूप से घायल
रायगढ़ में दशहरे के दिन दारुण हत्या, सास और दामाद की लाशें घर में मिलीं; बेटी गंभीर रूप से घायल
Raigarh, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दशहरे के दिन एक भयावह घटना सामने आई है। ग्राम रायकेरा के एक घर में गुरुवार (2 अक्टूबर) को सास और दामाद की लाशें मिलीं, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
मृतकों में 80 वर्षीय सुकमेत सिदार और उनके 60 वर्षीय दामाद लक्ष्मण सिदार शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या का अंदेशा जताया है और संभावना है कि उन्हें गला दबाकर मारा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आएगी।
घटना स्थल ग्राम रायकेरा का वही घर है, जहाँ से दोनों की लाशें मिलीं। पुलिस ने मृतक लक्ष्मण सिदार के बेटे और एक पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, गंभीर घायल सुकमेत की बेटी का इलाज टिंगनी अस्पताल में जारी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और सभी संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!