- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- जुबीन गर्ग मौत केस: सिंगापुर ने भारत को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी, असम पुलिस ने 4 गिरफ्तार
जुबीन गर्ग मौत केस: सिंगापुर ने भारत को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी, असम पुलिस ने 4 गिरफ्तार
Bollywood
.jpg)
19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में सिंगापुर पुलिस ने भारतीय हाई कमीशन को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंप दी है।
इस बीच, असम पुलिस ने गुरुवार को जुबीन के म्यूजिक टीम के सदस्य संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया।
गोस्वामी और अमृतप्रभा उस समय सिंगापुर में मौजूद थे और घटना के समय यॉट पार्टी में जुबीन के साथ थे। SIT सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में गोस्वामी गर्ग के बहुत करीब तैरते दिखाई दिए, जबकि अमृतप्रभा ने पूरी घटना अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड की थी।
इससे पहले, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने सभी चारों को 14 दिन की कस्टडी में भेजा है। मामले में FIR में अब BNS की धारा 103 भी जोड़ी गई है, जो हत्या की सजा निर्धारित करती है।
SIT ने अब तक राज्य में 10 लोगों के खिलाफ 60 से ज्यादा FIR दर्ज की हैं। जांच के तहत सिंगापुर में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विसरा सैंपल की डिटेल जांच दिल्ली की सेंट्रल फोरेंसिक लैब में की जा रही है। विसरा सैंपल शरीर के आंतरिक अंगों से लिया जाता है, ताकि मृत्यु का असली कारण पता चल सके।
जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया ने बताया कि घटना के समय जुबीन को दौरा पड़ा था। इससे पहले भी उन्हें कई बार दौरे पड़ चुके थे। उस दिन यॉट पर जाने से पहले सभी लोग लाइफ जैकेट पहने हुए थे और जुबीन को अचानक दौरा पड़ा। पहले की तरह उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, जहां ICU में 2 घंटे रखा गया।
असम पुलिस ने नौ सदस्यीय SIT बनाई है, जो आवश्यक औपचारिकताओं के बाद सिंगापुर जाकर सबूत इकट्ठा करेगी। भारत सरकार ने सिंगापुर के साथ म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (MLAT) का इस्तेमाल कर जांच में सहयोग लिया।
जुबीन के चाचा और वरिष्ठ पत्रकार मनोज बोरठाकुर ने बताया कि परिवार ने CID में शिकायत दर्ज कराई है और विशेष रूप से सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंत को आरोपी बताया गया है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!