- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नरसिंहपुर स्टेशन पर महिला ने नवजात छोड़ा, गुमनाम रहने के बाद चली गई
नरसिंहपुर स्टेशन पर महिला ने नवजात छोड़ा, गुमनाम रहने के बाद चली गई
Narsinghpur, MP
.jpg)
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक अज्ञात महिला ने अपने नवजात बच्चे को छोड़कर लापता हो गई।
दिल्ली से लौटे एक दंपती को बच्चा सौंपने के बाद महिला ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर स्टेशन छोड़ दिया और वापस नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, सिवनी जिले के आदेगांव निवासी रामजी डेहरिया और उनकी पत्नी दिल्ली से लौटते समय स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान महिला उनके पास आई और नवजात बच्चे को थमा कर बाथरूम जाने का बहाना बनाकर चली गई।
स्टेशन प्रबंधक सुनील जाट ने बताया कि नवजात की उम्र लगभग 4 से 5 दिन है। दंपती ने सुबह 9 बजे स्टेशन प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।
हालांकि, स्टेशन पर लगे 36 कैमरे मरम्मत के लिए भेजे गए हैं, इसलिए घटना के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं हैं। इस मामले की सूचना सिविल थाना और जिला प्रशासन को दे दी गई है। कलेक्टर के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!