- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- दशहरे पर छत्तीसगढ़ में रावण दहन: बारिश के बीच भी दिखा उत्साह
दशहरे पर छत्तीसगढ़ में रावण दहन: बारिश के बीच भी दिखा उत्साह
Bilaspur,C.G

देशभर की तरह छत्तीसगढ़ में भी विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी मैदान में 101 फीट ऊंचे रावण का दहन हुआ, जिसके बाद आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा। इस अवसर पर राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उत्सव में भाग लिया।
बरसते पानी ने लोगों का जोश कम नहीं किया। दुर्ग, कोंडागांव और अंबिकापुर में भारी बारिश के बीच रावण दहन किया गया। दुर्ग में 98 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें से 21 प्रमुख आयोजन थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 600 जवान तैनात किए गए। भिलाई में भगवान राम रथ पर सवार होकर पहुंचे और परंपरागत झांकी ने आकर्षण बढ़ाया।
रायगढ़ में नटवर हाई स्कूल मैदान में 57 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। वहीं बिलासपुर में पुलिस ग्राउंड, रेलवे मैदान, नूतन चौक और साइंस कॉलेज सहित 10 से अधिक स्थानों पर 60 से 100 फीट ऊंचे रावण बनाए गए थे। राजनांदगांव में बॉलीवुड सिंगर असीस कौर के लाइव परफॉर्मेंस ने माहौल को और जीवंत बना दिया। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे।
जांजगीर-चांपा, गरियाबंद समेत कई जिलों में बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआ, रावण दहन का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!