- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शहडोल में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिकअप पलटा, नाबालिग की मौत, 5 घायल
शहडोल में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिकअप पलटा, नाबालिग की मौत, 5 घायल
Shahdol, MP
.jpg)
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे एक पिकअप वाहन के बेकाबू होकर पलटने से शुक्रवार सुबह एक नाबालिग किशोर की मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हादसा धनपुरी थाना क्षेत्र के मुड़कटिया नाला के पास सुबह लगभग 5 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में करीब 20 लोग सवार थे और वे सिंहपुर के बोडरी गांव से अमरकंटक के लिए दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे। वाहन अचानक बेकाबू हो गया और पलट गया। वाहन में सवार लोग पलटे हुए पिकअप को सीधा करने का प्रयास करने लगे, ताकि दबे हुए किशोर मुकेश कोल (16) को निकाला जा सके। लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
इस हादसे में घायल पांच से अधिक लोगों को तुरंत धनपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारी खेम सिंह पेंदरो ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी घायलों का इलाज जारी है।
इससे पहले, गुरुवार शाम को गोहपारू थाना क्षेत्र में भी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हुआ था। नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण दो लोग तेज बहाव में बह गए थे। उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!