- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- किराए के घर में महिला की खून से लथपथ लाश, इलाके में सनसनी
किराए के घर में महिला की खून से लथपथ लाश, इलाके में सनसनी
Balod, CG

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दशहरे के दिन एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में रहने वाली प्रीति सेमरे (35) अपने घर के कमरे में मृत पाई गईं। उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, प्रीति 100 बिस्तर अस्पताल में स्वीपर के पद पर पदस्थ थीं। पति की मृत्यु के बाद जुलाई 2024 में उन्हें अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। वह अपने पांच वर्षीय बेटे और मां के साथ किराए के घर में रहती थीं।
गुरुवार को जब उनकी मां गांव से घर लौटीं, तो कमरे में खून से सनी बेटी की लाश देख वह बेसुध हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर को सील कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि जब घर पर मां और बेटा नहीं होते थे, तो मृतका का देवर अमन सेमरे अक्सर घर आता-जाता था। इसी आधार पर उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि हत्या की वजह और आरोपी का नाम स्पष्ट नहीं हो सका है।
इस रहस्यमयी हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही मामले से पर्दा उठने की उम्मीद जताई है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!