- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायगढ़ में पति-पत्नी का नशे का धंधा उजागर: 8 लाख कैश और भारी मात्रा में दवाएं जब्त, पत्नी गिरफ्तार,
रायगढ़ में पति-पत्नी का नशे का धंधा उजागर: 8 लाख कैश और भारी मात्रा में दवाएं जब्त, पत्नी गिरफ्तार, पति फरार
Raigarh, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ किया है। लैलूंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारकर एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पति मौके से फरार हो गया। घर से 8 लाख 40 हजार रुपए नकद और भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की गईं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्गापुर लारीपानी में रहने वाला धनुर्जय यादव और उसकी पत्नी तिलोत्तमा (25 वर्ष) लंबे समय से नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे हैं। जानकारी के आधार पर लैलूंगा पुलिस ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान धनुर्जय फरार हो गया, जबकि पत्नी तिलोत्तमा गिरफ्तार कर ली गई। पूछताछ में उसने नशे की दवाओं की बिक्री स्वीकार की।
पुलिस को घर से 200 नग ONEREX कफ सिरप, 85 पैकेट SPASMO & PROXYVON PLUS कैप्सूल, 220 पैकेट BUTRUM इंजेक्शन बरामद हुए। इनकी कीमत लगभग 64,914 रुपए आंकी गई है। इसके अलावा 8 लाख 40 हजार रुपए नकद भी बरामद किया गया। कुल मिलाकर करीब 9 लाख 4 हजार 914 रुपए का माल जब्त हुआ।
एसपी ने जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। पुलिस का मानना है कि झारखंड से इन नशीली दवाओं की तस्करी कर सीमावर्ती इलाकों में खपाई जा रही थी। अब फरार आरोपी धनुर्जय यादव की तलाश जारी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!