- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- पंडरिया विधायक भावना बोहरा की कांवड़ यात्रा अंतिम पड़ाव पर, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी शुभकामनाएं
पंडरिया विधायक भावना बोहरा की कांवड़ यात्रा अंतिम पड़ाव पर, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी शुभकामनाएं
Kawardha, cg

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा की सात दिवसीय कांवड़ यात्रा अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है।
शनिवार को छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अचानक डोंगरिया पहुंचकर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं से मुलाकात की और विधायक भावना बोहरा को श्रीफल व शॉल भेंट कर कठिन पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
विधायक भावना बोहरा ने 21 जुलाई को मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थल अमरकंटक स्थित नर्मदा उद्गम स्थल से इस यात्रा की शुरुआत की थी। इस आध्यात्मिक पदयात्रा में 300 से अधिक बम श्रद्धालु शामिल हैं, जो कठिन और उबड़-खाबड़ रास्तों को पार करते हुए आगामी रविवार को भोरमदेव महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन करेंगे।
यात्रा के दौरान शनिवार को भावना बोहरा डोंगरिया पहुंचीं, जहां रात्रि विश्राम के पश्चात उन्होंने सुबह जालेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके बाद कांवड़ यात्रा भोरमदेव के लिए रवाना हुई। इस मौके पर डोंगरिया क्षेत्र का वातावरण शिवभक्ति के रंग में रंगा हुआ था।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा की अचानक उपस्थिति से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। "हर हर नर्मदे" और "बोल बम" के जयघोषों से डोंगरिया गूंज उठा। डिप्टी सीएम ने श्रद्धालुओं की भावना को नमन करते हुए इसे ‘आध्यात्म और जनसेवा का संगम’ बताया।