- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सड़क हादसे में 13 की मौत, पीएम मोदी और सीएम साय ने दी सहानुभूति, मुआवजे का ऐलान
सड़क हादसे में 13 की मौत, पीएम मोदी और सीएम साय ने दी सहानुभूति, मुआवजे का ऐलान
Raipur, CG
2.jpg)
छत्तीसगढ़ के खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।
इस दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है।
हादसे में मारे गए लोग:
हादसे में 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं, जिनकी पहचान निम्नलिखित रही:
-
टिकेश्वरी साहू (45 वर्ष), एकलव्य साहू (6 वर्ष), प्रभा साहू (34 वर्ष), गीता साहू (54 वर्ष) – मोहंदी, धरसींवा
-
कुमारी महिमा साहू (18 वर्ष) – गोंडवारा
-
नंदनी साहू (53 वर्ष) – धरसींवा
-
उमंग साहू (5 माह), वर्षा साहू (28 वर्ष), भूमि साहू (4 वर्ष) – आनंदगांव, बेमेतरा
-
राजवती साहू (60 वर्ष) – नागौरा मंदिर, हसौद
-
कृति साहू (50 वर्ष), कुंती साहू (55 वर्ष), टिकेश्वर साहू (35 वर्ष) – चटौद, विधानसभा क्षेत्र
घटना का विवरण:
रायपुर से लगे खरोरा में रविवार रात को छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीणों को लेकर एक माजदा ट्रेलर और डंपर से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोग मारे गए, और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से मुआवजे की घोषणा के बाद मृतकों के परिवारों को सहायता मिलने की उम्मीद है।