- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उज्जैन में जल्द बनेगा एस्ट्रोटर्फ मैदान, खेलों को मिलेगा नया आयाम: सीएम डॉ. मोहन की घोषणा
उज्जैन में जल्द बनेगा एस्ट्रोटर्फ मैदान, खेलों को मिलेगा नया आयाम: सीएम डॉ. मोहन की घोषणा
Ujjain

उज्जैन में आयोजित स्वर्गीय भूरेलाल फिरोजिया की स्मृति में राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की।
उन्होंने कहा कि उज्जैन के नानाखेड़ा मैदान पर जल्द ही एस्ट्रोटर्फ मैदान का निर्माण कराया जाएगा। इससे न केवल हॉकी बल्कि अन्य खेलों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। इस घोषणा ने क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर पैदा कर दी है।
खेल बजट में दोगुनी बढ़ोतरी, ओलंपिक पदक विजेताओं को मिलेगा 1 करोड़ तक का पुरस्कार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने खेल बजट को दोगुना कर दिया है। इसके तहत ओलंपिक पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिससे खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा और युवा खिलाड़ी प्रेरित होंगे।
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रधानमंत्री की मंशा को बताया सही दिशा में कदम
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने इस टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उस मंशा के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने युवाओं को खेलों से जोड़ने और उनकी ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देने की बात की थी। सांसद ने यह भी कहा कि इस टूर्नामेंट के जरिए हम उसी दिशा में एक छोटे से प्रयास की ओर बढ़ रहे हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव की निरंतर समर्थन की सराहना
अनिल फिरोजिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सराहना की और कहा कि उन्होंने हमेशा इस आयोजन को समर्थन दिया है और हर भूमिका में खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया है। चाहे वह भाजपा महामंत्री, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, या अब मुख्यमंत्री के रूप में हो, उन्होंने हमेशा खेलों को बढ़ावा दिया है।
महिला सशक्तिकरण और पुरस्कार वितरण
टूर्नामेंट में विजेता टीम को 2,51,000 रुपये की राशि, ट्रॉफी और उपविजेता को 1,51,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा, मैन ऑफ द सीरीज को मोटरसाइकिल और मैन ऑफ द मैच को नकद पुरस्कार दिया गया। आयोजन में दर्शकों को भी आकर्षित किया गया, जिसमें बाउंड्री पर एक हाथ से छक्का पकड़ने पर 2,000 रुपये और दोनों हाथ से पकड़ने पर 1,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में आयोजन समिति ने अहम कदम उठाया है और हर साल एक विशेष टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, जिसमें बेटियों को प्रोत्साहित किया जाता है। इस बार भी यह आयोजन सफलता से संपन्न हुआ।