आर्य समाज में शादी के बाद जहर सेवन, प्रेमी युगल की आत्महत्या की कोशिश से हड़कंप

बालोद (छ.ग.)

On

बालोद से धमतरी तक फैली घटना, 18 और 21 वर्षीय युवक-युवती अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच जारी

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रेम विवाह के बाद एक प्रेमी युगल द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। गुरुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़े युवक-युवती को मंगलवार दोपहर धमतरी के खपरी ओवरब्रिज के पास अचेत अवस्था में पाया गया। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस और अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, युवक की उम्र 21 वर्ष और युवती की उम्र 18 वर्ष बताई गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ने 19 जनवरी को रायपुर स्थित आर्य समाज में विवाह किया था। शादी के महज एक दिन बाद, 20 जनवरी को दोनों ने अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लिया।

मंगलवार दोपहर राहगीरों ने खपरी बायपास ओवरब्रिज के पास दोनों को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। सूचना मिलने पर वरदान एंबुलेंस सेवा के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, समय पर इलाज मिलने से दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

क्यों उठाया गया यह कदम, अब तक स्पष्ट नहीं
अस्पताल में भर्ती युवक ने प्रारंभिक बातचीत में बताया कि दोनों ने घर से भागकर रायपुर में आर्य समाज के माध्यम से शादी की थी। युवक के अनुसार, युवती कम उम्र के बावजूद शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे दोनों मानसिक तनाव में थे। हालांकि जहर सेवन के पीछे की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही गुरुर थाना पुलिस और धमतरी पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बयान स्वास्थ्य में सुधार के बाद दर्ज किए जाएंगे। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है और उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कानूनी और सामाजिक पहलू
मामले में युवती की उम्र 18 वर्ष होने के कारण पुलिस सभी कानूनी पहलुओं की भी जांच कर रही है। यह देखा जा रहा है कि विवाह और उसके बाद की परिस्थितियों में किसी प्रकार का दबाव, डर या सामाजिक तनाव तो कारण नहीं बना।

इलाके में चर्चा और चिंता
घटना के बाद गुरुर और आसपास के इलाकों में प्रेम विवाह, पारिवारिक असहमति और युवाओं पर सामाजिक दबाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते संवाद और सहयोग मिलता, तो शायद यह स्थिति टाली जा सकती थी।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जहर सेवन के कारणों, विवाह की परिस्थितियों और पारिवारिक पृष्ठभूमि की पड़ताल के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ हो सकेगी।

-----------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

Edited By: ANKITA

खबरें और भी हैं

भारत पर ‘जल हथियार’ का आरोप: पाकिस्तान ने UN में उठाया सिंधु जल संधि का मुद्दा

टाप न्यूज

भारत पर ‘जल हथियार’ का आरोप: पाकिस्तान ने UN में उठाया सिंधु जल संधि का मुद्दा

भारत के फैसले से जल सुरक्षा खतरे में होने का दावा, क्षेत्रीय स्थिरता पर मंडराने लगे सवाल
देश विदेश 
भारत पर ‘जल हथियार’ का आरोप: पाकिस्तान ने UN में उठाया सिंधु जल संधि का मुद्दा

भिलाई में राजधानी एक्सप्रेस पर हमला: इंजन के फ्रंट ग्लास में दरार, आरपीएफ ने दर्ज किया केस

खुर्सीपार और पावर हाउस के बीच चलती ट्रेन पर पथराव, लोको पायलट सुरक्षित; बस्तियों में पत्थरबाजों की तलाश जारी
छत्तीसगढ़ 
भिलाई में राजधानी एक्सप्रेस पर हमला: इंजन के फ्रंट ग्लास में दरार, आरपीएफ ने दर्ज किया केस

दुर्ग में 27 लाख की दोस्ती पर ठगी: संविदा इंजीनियर पर धोखाधड़ी का केस, कोर्ट के आदेश से दर्ज हुई FIR

पैसे लौटाने की मांग पर पत्नी से छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी, पुलिस की निष्क्रियता पर कोर्ट...
छत्तीसगढ़ 
दुर्ग में 27 लाख की दोस्ती पर ठगी: संविदा इंजीनियर पर धोखाधड़ी का केस, कोर्ट के आदेश से दर्ज हुई FIR

दुर्ग में ऑनलाइन जॉब स्कैम: पार्ट-टाइम काम के झांसे में महिला से 7.76 लाख की ठगी

सोशल मीडिया विज्ञापन से शुरू हुआ संपर्क, टेलीग्राम के जरिए निवेश का भरोसा देकर अलग-अलग खातों में कराई गई रकम...
छत्तीसगढ़ 
दुर्ग में ऑनलाइन जॉब स्कैम: पार्ट-टाइम काम के झांसे में महिला से 7.76 लाख की ठगी

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.