- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- धसगुड़ जलप्रपात में सेल्फी बना हादसे की वजह: 40 फीट नीचे गिरा युवक, चार हड्डियां टूटीं
धसगुड़ जलप्रपात में सेल्फी बना हादसे की वजह: 40 फीट नीचे गिरा युवक, चार हड्डियां टूटीं
Baloda Bazar, CG

जिस पल को सोशल मीडिया पर यादगार बनाना था, वही पल जिंदगी का सबसे दर्दनाक मोड़ बन गया। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लोकप्रिय धसगुड़ जलप्रपात में रविवार को एक 18 वर्षीय युवक निखिल साहू 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया।
हादसे में उसके दोनों हाथों और कमर की चार हड्डियां टूट गईं।
यह घटना उस वक्त हुई जब निखिल अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था और जलप्रपात के टॉप से रील (वीडियो) बनाने की कोशिश कर रहा था।
वीडियो में कैद हुआ हादसा, छलांग की तैयारी में था युवक
बताया जा रहा है कि निखिल झरने की चोटी पर जाकर रील शूट करने की तैयारी कर रहा था। वह छलांग लगाने की मुद्रा में था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे करीब 40 फीट नीचे गिर पड़ा। वीडियो में दिख रहा है कि नीचे नहा रहे लोगों के बीच अचानक एक युवक गिरता है और चारों ओर अफरा-तफरी मच जाती है।
ऊंचाई से डरता था, फिर भी चढ़ गया था ऊपर
परिजनों और दोस्तों ने बताया कि निखिल को ऊंचाई से डर लगता था, लेकिन सोशल मीडिया पर स्टाइलिश वीडियो पोस्ट करने की चाह में वह खुद को साबित करना चाहता था। यह कोशिश उसे इतनी भारी पड़ी कि उसकी जान पर बन आई।
पानी में फैला खून, दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल
गिरने के बाद झरने के पानी में खून फैल गया। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने तत्काल उसे बाहर निकाला और निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है, लेकिन शरीर में गंभीर चोटें हैं और इलाज में समय लगेगा।
प्रशासन की अनदेखी फिर सवालों में
बारिश के मौसम में धसगुड़ जैसे जलप्रपातों पर सैलानियों की भीड़ बढ़ जाती है, लेकिन वहां न तो चेतावनी बोर्ड होते हैं, न ही बैरिकेडिंग। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन सुरक्षा इंतजामों को लेकर गंभीर नहीं दिखता।