- Hindi News
- बालीवुड
- जयपुर में सजेगा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज, 18 अगस्त को होगा ग्रैंड फिनाले
जयपुर में सजेगा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज, 18 अगस्त को होगा ग्रैंड फिनाले
मुंबई/जयपुर,

भारत की सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का भव्य ग्रैंड फिनाले 18 अगस्त को गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन ग्लैमेनेंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, जो ग्लोबल ब्यूटी इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान रखता है। इस साल कार्यक्रम के प्रोडक्शन पार्टनर के रूप में के सेरा सेरा बॉक्स ऑफिस को जोड़ा गया है।
इस बार की प्रतियोगिता नारी-सशक्तिकरण के मूल भाव—आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और उद्देश्य—को केंद्र में रखते हुए, पारंपरिक सौंदर्य की परिभाषा से परे जाकर प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगी। फिनाले में देशभर की चुनी गई प्रतियोगी भाग लेंगी, जो भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना संजोए होंगी।
ग्लैमेनेंड एंटरटेनमेंट के संस्थापक और मिस यूनिवर्स इंडिया के नेशनल डायरेक्टर निखिल आनंद ने कहा—
"यह सिर्फ एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारतीय युवतियों के लिए अपने आत्म-स्वरूप और दृष्टिकोण को दुनिया के सामने लाने का अवसर है। जयपुर जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर को आयोजन स्थल बनाकर हम एक वैश्विक स्तर का आयोजन प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
के सेरा सेरा ग्रुप के चेयरमैन सतीश पंचारिया ने कहा—
"हम गर्व महसूस करते हैं कि भारत के इस प्रतिष्ठित इवेंट को जयपुर ला रहे हैं। हमारा विजन है—मनोरंजन में इनोवेशन और उद्देश्य को साथ लाना, और मिस यूनिवर्स इंडिया इसी सोच का आदर्श उदाहरण है।”
के सेरा सेरा की डायरेक्टर निकिता रत्तांशी ने भी इस भागीदारी को लेकर उत्साह व्यक्त किया।
ग्रूमिंग से लेकर फिनाले तक — हर चरण में निखरेगी प्रतिभा
फिनाले से पहले प्रतियोगियों के लिए प्रोफेशनल ग्रूमिंग सेशन्स, सिटी एक्टिविटीज और संरचित मूल्यांकन जैसे कई दौर आयोजित किए जाएंगे। ये सभी चरण इस उद्देश्य से तैयार किए गए हैं कि प्रतिभागी न केवल इस मंच पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभाव छोड़ सकें।
मंच को मिला बड़े ब्रांड्स का साथ
इस साल के आयोजन को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स का सहयोग प्राप्त हुआ है। प्रमुख साझेदारों में शामिल हैं:
प्रिस्टीन लग्ज़री, सोना चांदी, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, लैक्मे एकेडमी (एप्टेक द्वारा), भारत 24, क्लोव डेंटल, गीतांजलि, मिनिमलिस्ट, हैम्स्टर लंदन, वुमन लाइक यू, टैश हेयर, हेयर ओरिजिनल्स, रागा प्रोफेशनल्स, रंगोली साड़ीज़, क्लैरिंस, बेला बेब, पोलिश एंड नेल स्टूडियो, हाउस ऑफ गुलाब सहित अन्य ब्रांड्स।
18 अगस्त: भारत की अगली ग्लोबल प्रतिनिधि के उदय का दिन
ग्लैमेनेंड एंटरटेनमेंट, के सेरा सेरा ग्रुप और मिस यूनिवर्स इंडिया टीम के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन केवल सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं बल्कि भारतीय नारी के आत्मबोध, नेतृत्व और सौंदर्य के समन्वय का उत्सव होगा। 18 अगस्त को जयपुर न केवल एक नई रानी को देखेगा, बल्कि एक नई प्रेरणा का उदय भी होगा।
.......................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।