- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- झाड़ियों में छिपे बाघ का हमला: खेत जाते किसान को सीने पर गहरी चोट
झाड़ियों में छिपे बाघ का हमला: खेत जाते किसान को सीने पर गहरी चोट
Umaria, MP

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक किसान पर बाघ के हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह हमला खितौली परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 234 में हुआ, जब गढ़पुरी गांव के किसान हेतराम चौधरी अपने खेत की ओर जा रहे थे।
झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उन पर झपट्टा मारा और किसान के सीने में गंभीर चोट आई।
घायल किसान ने साहस दिखाते हुए जोर-जोर से शोर मचाया, जिससे बाघ डरकर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर वन विभाग की खितौली रेंज की टीम मौके पर पहुंची और घायल हेतराम को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में किसान का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मौसम की वजह से जंगल की झाड़ियां अत्यधिक बढ़ गई हैं, जिससे बाघ और अन्य जंगली जानवरों की मौजूदगी का पता लगाना मुश्किल हो गया है। इसी वजह से आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है।
खितौली परिक्षेत्र अधिकारी स्वस्ति श्री जैन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और क्षेत्र में गश्त को बढ़ा दिया गया है। बीटीआर की टीम सतत निगरानी कर रही है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अकेले जंगल की ओर न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें।