- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सारंगढ़ में महिला की हत्या से सनसनी: मकान मालकिन और भतीजे पर हत्या का आरोप, एक गिरफ्तार
सारंगढ़ में महिला की हत्या से सनसनी: मकान मालकिन और भतीजे पर हत्या का आरोप, एक गिरफ्तार
Sarangarh-Bilaigarh, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के चौहानपारा इलाके में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 31 वर्षीय प्रमिला अजय के रूप में हुई है, जो अन्डोला थाना क्षेत्र के कोसीर गांव की निवासी थी। उसका शव खून से सना मकान मालकिन के घर के भीतर मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बताया कि प्रमिला के शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। शव की बरामदगी के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की।
एक आरोपी हिरासत में, दूसरा अब भी फरार
पुलिस ने हत्या के आरोप में मकान मालकिन सरिता गोन्डे (45) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका भतीजा अमित कुर्रे (32) घटना के बाद से फरार है। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि प्रमिला सरिता के घर कैसे पहुंची और वहां क्या विवाद हुआ। पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
घटना के बाद चौहानपारा इलाके में भय और आशंका का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने महिला की हत्या को लेकर गहरा आक्रोश जताया है और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के बाद ही हत्या के तरीके और हथियार को लेकर और जानकारी सामने आ सकेगी।