- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का एलान; जानें कितने चरण में होंगे चुनाव, कब होगी वोटिंग
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का एलान; जानें कितने चरण में होंगे चुनाव, कब होगी वोटिंग
Raipur, CG

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने घोषणा कर दी है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने घोषणा कर दी है। नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे। वहीं पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराये जाएंगे। 22 से 28 जनवरी तक नामांकन शुरू हो जायेगा। 24 फरवरी तक निकाय चुनाव संपन्न हो जायेंगे। इसके लिये छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो चुकी है। दो दिन बाद से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
- 11 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव के लिये होंगे मतदान
- 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव की होगी मतगणना
- एक ही चरण में होंगे नगरीय निकाय चुनाव
- 17, 20, 23 फरवरी को होंगे पंचायत चुनाव के वोटिंग
- 18, 15 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की मतगणना
- 27 जनवरी से 3 फरवरी पंचायत चुनाव के लिये होंगे नामांकन
- तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
- 22 से 28 जनवरी तक नगरीय निकाय चुनाव के होंगे नामांकन
- 31 जनवरी तक होगी नाम वापसी
- 24 फरवरी तक निकाय चुनाव संपन्न हो जायेंगे।
- जिला पंचायत सदस्यों के 433 पदों के लिये होंगे चुनाव
- 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में होंगे चुनाव
- 18 तरह के पहचान पत्र मान्य किये गये हैं
इस बार नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से ही होंगे। इसके अलावा पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। चुनाव को लेकर 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था। हाल ही में प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। 192 नगरीय निकायों के लिए आरक्षण हुआ था। इसमें 14 नगर निगमों के मेयर, 54 नगर पालिकाओं और 124 नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी हुई थी।