- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़: सीएम साय ने नक्सलियों से 31 मार्च तक आत्मसमर्पण का आह्वान, सरकार करेगी पुनर्वास
छत्तीसगढ़: सीएम साय ने नक्सलियों से 31 मार्च तक आत्मसमर्पण का आह्वान, सरकार करेगी पुनर्वास
छत्तीसगढ़
नारायणपुर दौरे पर मुख्यमंत्री ने कहा—हिंसा छोड़ें, विकास की मुख्यधारा से जुड़ें; सरेंडर करने वालों को मिलेगा सुरक्षित पुनर्वास
छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को नारायणपुर जिले में नक्सलियों से आह्वान किया कि वे 31 मार्च 2026 तक सभी हिंसक गतिविधियां छोड़ दें और सरकार द्वारा पेश किए गए पुनर्वास कार्यक्रम में भाग लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोलीबारी और हिंसा से किसी का भला नहीं होता, जबकि विकास की मुख्यधारा से जुड़ने से उन्हें स्थायी लाभ मिल सकता है।
सीएम साय ने दो दिवसीय दौरे के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आत्मसमर्पण की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की नई पुनर्वास नीति सुरक्षित और सम्मानजनक है, और इसे अपनाने वाले नक्सली अपने जीवन में नई शुरुआत कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि पहले जो नक्सली अबूझमाड़ हाफ मैराथन का विरोध करते थे, उन्होंने अब सरेंडर करने के बाद इस कार्यक्रम में भाग लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने बस्तर ओलंपिक का उदाहरण दिया, जिसमें आत्मसमर्पित नक्सलियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नारायणपुर दौरे के दौरान सीएम साय ने स्थानीय अधिकारियों और पुलिस बलों से कहा कि आत्मसमर्पण करने वालों को सम्मानजनक तरीके से पुनर्वासित किया जाए। उन्होंने कहा, “सरकार हमेशा अपने नागरिकों के साथ न्याय करेगी। नक्सली समुदाय के लिए यह अवसर उनके जीवन में बदलाव लाने का है। अगर वे समय रहते हिंसा छोड़ते हैं तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।”
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और सुरक्षा के संतुलन का हिस्सा है। पिछले वर्षों में बस्तर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों में कुछ कमी आई है, लेकिन अभी भी हिंसा का खतरा बरकरार है। सरकार की रणनीति में न केवल पुलिस कार्रवाई बल्कि स्थानीय युवाओं और नक्सलियों को विकास योजनाओं से जोड़ने पर भी जोर दिया जा रहा है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच दी जाएगी। इसके अलावा, उनके परिवारों को भी सामाजिक सुरक्षा के लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे।
नारायणपुर दौरे में वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि हिंसा छोड़ने वालों के लिए यह समय नए अवसरों का है और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार का यह संदेश स्पष्ट है—हिंसा छोड़िए, विकास से जुड़िए और पुनर्वास के अवसर को अपनाइए। 31 मार्च की समयसीमा तक आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पूरी सुरक्षा और सहायता देने का भरोसा दिया गया है।
------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
