- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ को मिला हाई-टेक स्वास्थ्य उपहार: CM विष्णुदेव साय ने किया ISTA मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का
छत्तीसगढ़ को मिला हाई-टेक स्वास्थ्य उपहार: CM विष्णुदेव साय ने किया ISTA मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन
Raipur, CG

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के अंबुजा मॉल के सामने स्थित अत्याधुनिक ISTA मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। यह अस्पताल न केवल मध्य भारत का पहला हाई-टेक चिकित्सा संस्थान है, बल्कि यह स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने जताया विश्वास
मुख्यमंत्री साय ने उद्घाटन अवसर पर अस्पताल का भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया और डॉक्टरों तथा स्टाफ से संवाद किया। उन्होंने कहा, "350 बिस्तरों वाला यह मल्टीस्पेशलिटी, पीडियाट्रिक और वेलनेस सेंटर पूरे प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।"
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार नवा रायपुर अटल नगर में 5,000 बिस्तरों का मेगा मेडिसिटी प्रोजेक्ट भी विकसित कर रही है, जो राज्य को मेडिकल हब में तब्दील करेगा।
राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों की उपस्थिति
इस ऐतिहासिक अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन सहित अनेक विधायक और CGMSC अध्यक्ष दीपक महस्के उपस्थित रहे।
ISTA अस्पताल – सेवा, विश्वास और सुविधा का प्रतीक
अस्पताल के निदेशक मंडल ने इसे “सेवा, सुविधा और विश्वास” की नई परिभाषा बताया। निदेशक सुनील बालानी, डॉ. राजकुमार बरनवाल, डॉ. सचिन पिटलावार और विनिता बालानी ने कहा कि यह संस्थान प्रदेश की चिकित्सा छवि को नई पहचान देगा।
अस्पताल की प्रमुख विशेषताएं और हाई-टेक तकनीकें
हॉस्पिटल को तीन विशेष खंडों में बांटा गया है:
-
नवजात एवं शिशु चिकित्सा खंड (175 बेड) – जन्मजात बीमारियों से लेकर जटिल चिकित्सा तक बच्चों के लिए समर्पित विशेषज्ञ टीम।
-
वयस्क चिकित्सा खंड (175 बेड) – कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रो और कैंसर जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट इलाज।
-
वेलनेस सेंटर – नियमित हेल्थ चेकअप, रोबोटिक रिहैब और फिजियोथेरेपी जैसी सेवाएं उपलब्ध।
अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं
-
मध्य भारत का सबसे बड़ा NICU (90-बेड): 500 ग्राम तक के नवजातों की जीवनरक्षा में सक्षम उपकरण।
-
रोबोटिक रिहैब सेंटर: पोस्ट-सर्जरी और लकवा मरीजों के लिए अत्याधुनिक पुनर्वास सुविधा।
-
Carl Zeiss माइक्रोस्कोप: ब्रेन ट्यूमर जैसी जटिल सर्जरी के लिए विश्वस्तरीय तकनीक।
-
स्पीच थेरेपी, ऑटिस्टिक केयर और न्यूरो साइकोलॉजी यूनिट: मानसिक और व्यवहारिक समस्याओं के लिए विशेषज्ञ सुविधा।
-
लकवा यूनिट: शुरुआती घंटों में इलाज से पूरी तरह से रिकवरी की संभावना।
परिजनों के लिए भी विशेष ध्यान
ICU में भर्ती मरीजों के परिजनों के आराम हेतु अस्पताल में 108 रिक्लाइनर चेयर-कम-बेड लगाए गए हैं ताकि वे भी मानसिक और शारीरिक रूप से सहज महसूस करें।