नए साल के जश्न को लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। 31 दिसंबर की रात किसी भी तरह की अव्यवस्था, हादसे या आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए जिला पुलिस ने सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं। इन निर्देशों के तहत होटल, रेस्टोरेंट, बार और रिसॉर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन केवल रात 12.30 बजे तक ही किया जा सकेगा, जबकि खुले और सार्वजनिक स्थानों पर रात 10.30 बजे के बाद डीजे या तेज आवाज में संगीत बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी।
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि तय समय सीमा का उल्लंघन करने पर आयोजकों के साथ-साथ डीजे संचालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को जिलेभर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पिछले कई दिनों से विशेष अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। नए साल की रात के लिए जिले में 74 गश्ती प्वाइंट बनाए गए हैं और हर प्रमुख चौक-चौराहे पर 8 से 10 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी।
पुलिस के अनुसार, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुड़दंग, स्टंटबाजी और सड़क पर केक काटने जैसी गतिविधियों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। नेशनल हाईवे, मुख्य सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रहेगी। इसके अलावा देर शाम से ही शहर और आउटर एरिया में चेकिंग पॉइंट सक्रिय कर दिए जाएंगे।
एसएसपी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 800 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। होटल, रेस्टोरेंट, बार, रिसॉर्ट, फार्म हाउस, धार्मिक स्थल, पिकनिक स्पॉट और सार्वजनिक स्थान पुलिस की निगरानी में रहेंगे। ग्रामीण इलाकों में भी पॉइंट ड्यूटी और सेक्टर ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर नियम तोड़ने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होगी। लापरवाही से वाहन चलाने पर वाहन जब्ती, जुर्माना और जेल तक का प्रावधान लागू किया जाएगा।
पुलिस ने आयोजकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि तय समय के बाद कार्यक्रम बंद नहीं किए गए तो पुलिस खुद हस्तक्षेप करेगी। बीएनएस की धारा 189 के तहत शांति भंग करने वालों पर केस दर्ज किया जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें और भारत समाचार अपडेट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि नए साल का जश्न सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। प्रशासन की अपील है कि लोग नियमों का पालन करें, ताकि नया साल खुशियों के साथ शुरू हो सके और किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।
-----------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
