- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग में घर में लगी आग, लकवाग्रस्त बुजुर्ग जिंदा जला; पत्नी शौच के लिए बाहर गई थी
दुर्ग में घर में लगी आग, लकवाग्रस्त बुजुर्ग जिंदा जला; पत्नी शौच के लिए बाहर गई थी
durg, cg
.jpg)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के परसाई गांव में शनिवार की रात एक दर्दनाक घटना घटी, जहां घर में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आए 65 वर्षीय बुजुर्ग शिव प्रसाद खिलाड़ी की मौत हो गई। वे लकवे से पीड़ित थे, जिस कारण आग लगने पर घर से बाहर निकलने में असमर्थ रहे। घटना के समय उनकी पत्नी शौच के लिए बाहर गई हुई थीं।
उतई थाना क्षेत्र के परसाई गांव में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घर में लगी आग को बुझाने के बाद अंदर जाकर देखा गया तो शिव प्रसाद की झुलसी हुई लाश पाई गई। घर में आग इतनी भीषण थी कि पूरा सामान जलकर राख हो चुका था और बुजुर्ग का शव मलबे के नीचे दबा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच जारी है।
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। उन्होंने बताया कि आग इतनी तेज थी कि जल्दी ही पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। लकवाग्रस्त बुजुर्ग का शरीर पूरी तरह झुलस चुका था।
परिजन शोक में हैं। बुजुर्ग की दो संतानें भिलाई में रहती हैं, जिन्हें इस घटना की सूचना दी गई है। शिव प्रसाद और उनकी पत्नी साथ रहते थे, लेकिन लकवे की वजह से वे ज्यादा सक्रिय नहीं थे। घटना के समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे बचाव संभव नहीं हो पाया।