- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पिकनिक की जगह बना मातम: हलाली डैम में डूबने से दो युवकों की मौत, भोपाल से परिवार के साथ घूमने आए थे
पिकनिक की जगह बना मातम: हलाली डैम में डूबने से दो युवकों की मौत, भोपाल से परिवार के साथ घूमने आए थे
Bhopal, MP
.jpg)
मध्य प्रदेश के विदिशा ज़िले में स्थित खूबसूरत लेकिन खतरनाक हलाली डैम में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतक भोपाल के निवासी थे और परिवार के साथ पिकनिक मनाने हलाली डैम घूमने आए थे।
नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहने से दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान
मृतकों की पहचान भोपाल के निवासी फिरोज खान और शहजाद खान के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने परिवारों के साथ सैर-सपाटे के इरादे से विदिशा आए थे। जानकारी के मुताबिक, पिकनिक के दौरान दोनों युवक डैम के पानी में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन कुछ ही देर में तेज बहाव में फंसकर गहराई में चले गए।
रेस्क्यू टीम ने किया रेस्क्यू
खामखेड़ा चौकी क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम की अगुवाई कर रहीं प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे ने बताया कि तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया गया और दोनों शवों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
‘छोटी पचमढ़ी’ के नाम से मशहूर लेकिन खतरनाक
हलाली डैम, विदिशा से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जिसे "छोटी पचमढ़ी" के नाम से भी जाना जाता है। प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के चलते यह गर्मियों में पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। लेकिन नहाने के दौरान सुरक्षा इंतज़ामों की कमी के चलते यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर चेतावनियां दी जाती रही हैं, फिर भी लोग लापरवाही बरतते हैं।
प्रशासन से सख्ती की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि हलाली डैम की सुंदरता के बावजूद यह स्थान बेहद खतरनाक है, खासकर जब पर्यटक पानी में नहाने लगते हैं। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। हादसे के बाद लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।