- Hindi News
- बिजनेस
- एसबीआई में एफडी पर ब्याज दरों में कटौती, 1 साल की एफडी पर मिलेगा अब 6.50% ब्याज
एसबीआई में एफडी पर ब्याज दरों में कटौती, 1 साल की एफडी पर मिलेगा अब 6.50% ब्याज
Business

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में हाल ही में कटौती की है। अब SBI में 1 साल की एफडी कराने पर आपको 6.50% ब्याज मिलेगा। यह नई ब्याज दरें 16 मई 2025 से लागू हो गई हैं। इससे पहले बैंक ने अप्रैल में भी ब्याज दरों में बदलाव किया था।
एसबीआई की विशेष एफडी स्कीम - 'अमृत वृष्टि'
SBI की 'अमृत वृष्टि' स्कीम के तहत 444 दिनों की अवधि के लिए एफडी पर सालाना 6.85% ब्याज दर दी जा रही है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटिजन) को इस योजना में 7.35% तक की ब्याज दर मिल रही है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'वीकेयर' स्कीम में बढ़ा फायदा
SBI की 'वीकेयर' डिपॉजिट योजना में सीनियर सिटिजन को 5 साल या उससे अधिक अवधि के लिए एफडी कराने पर सामान्य दर से 1% अधिक ब्याज मिलेगा। इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% तक की ब्याज दर प्राप्त हो सकती है।
FD करते वक्त इन तीन बातों का रखें ध्यान:
-
टेन्योर (अवधि) सही चुनें
FD की अवधि सोच-समझकर चुनना जरूरी है क्योंकि यदि आप FD की मेच्योरिटी से पहले पैसे निकालते हैं तो 1% तक की पेनल्टी देनी पड़ सकती है। इससे आपके कुल ब्याज पर असर पड़ता है। -
पूरे पैसे को एक ही FD में न लगाएं
यदि आपके पास बड़ी रकम है, तो उसे कई छोटे-छोटे FDs में विभाजित कर निवेश करें। इससे जरूरत पड़ने पर आप कुछ FD तोड़कर पैसा निकाल सकते हैं, जबकि बाकी FD सुरक्षित रहेंगे। -
5 साल की FD पर टैक्स में छूट
5 साल की FD को टैक्स सेविंग FD माना जाता है। इसमे निवेश करने पर आप आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं।